अमिताभ बच्चन हुए ‘केसरी चैप्टर 2’ में अनन्या पांडे की एक्टिंग के मुरीद
Amitabh Bachchan Praise Ananya Panday: बॉलीवुड में किसी भी युवा कलाकार के लिए महानायक अमिताभ बच्चन से तारीफ मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं माना जाता। ऐसा ही एक खास पल हाल ही में अभिनेत्री अनन्या पांडे के जीवन में आया, जब ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर बिग बी ने उनकी एक्टिंग की खुलकर सराहना की। यह मौका अनन्या के लिए बेहद भावुक और यादगार बन गया, जिसकी झलक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर भी साझा की।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में उनके अभिनय की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में कई अनुभवी और दिग्गज कलाकार मौजूद थे, लेकिन अनन्या ने सीमित संवादों के बावजूद अपने किरदार को बेहद प्रभावशाली तरीके से निभाया। बिग बी के मुताबिक, अनन्या ने अपनी आंखों और भाव-भंगिमाओं से ऐसा असर छोड़ा कि दर्शक उनके किरदार से जुड़ाव महसूस करने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभिनय केवल डायलॉग बोलने तक सीमित नहीं होता, बल्कि सीन को महसूस करना और उसे ईमानदारी से जीना ही असली चुनौती होती है।
अमिताभ बच्चन ने मंच से कहा कि जब कोई कलाकार बिना ज्यादा बोले भी दर्शकों तक भावनाएं पहुंचा दे, तो वही असली अभिनय होता है। अनन्या ने इस चुनौती को बहुत अच्छे से निभाया है। महानायक की इस टिप्पणी ने न सिर्फ स्टूडियो में मौजूद दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह पल तेजी से वायरल हो गया।
अनन्या पांडे ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा और सबसे खास पल है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के शब्द उन्हें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे और यह तारीफ किसी अवॉर्ड से कम नहीं है। अनन्या ने यह भी माना कि ऐसे दिग्गज कलाकार से सराहना मिलना उन्हें आगे और बेहतर काम करने का हौसला देता है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: सत्ता, डर और आत्म-खोज, इन एक्ट्रेसेस ने 2025 में बदल दी OTT की तस्वीर
इस एपिसोड के दौरान शो का माहौल हल्का-फुल्का भी रहा, जब अनन्या ने अमिताभ बच्चन को जेन-जी के कुछ ट्रेंडिंग शब्द जैसे ‘ड्रिप’, ‘ओओटीडी’ और ‘नो कैप’ सिखाए। बिग बी के मजेदार जवाबों ने दर्शकों को खूब हंसाया और यह सेगमेंट शो के सबसे मनोरंजक पलों में शामिल हो गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अमिताभ बच्चन की तारीफ के बाद फैंस को अनन्या से इस फिल्म में भी दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है।