
अमिताभ बच्चन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan Blog: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने विचारों, लेखन और जीवन दर्शन के जरिए भी वह लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। वह बीते कई वर्षों से अपने निजी ब्लॉग के माध्यम से जिंदगी, समय, उम्र, काम और तकनीक जैसे विषयों पर खुलकर अपनी सोच साझा करते आ रहे हैं। हाल ही में अपने नए ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने सीखने की प्रक्रिया, समय की तेज रफ्तार और आधुनिक तकनीक को लेकर गहरी बातें कही हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि इंसान हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करता है, लेकिन अक्सर ऐसा महसूस होता है कि समय उससे आगे निकल जाता है। उन्होंने कहा कि कई बार लगता है कि जो चीजें आज सीखनी पड़ रही हैं, काश उन्हें बहुत पहले सीख लिया होता। हालांकि सच्चाई यह भी है कि जिन तकनीकों और प्रणालियों को आज समझने की जरूरत है, वे पहले मौजूद ही नहीं थीं। उम्र के साथ सीखने की ऊर्जा और गति में कमी आना स्वाभाविक है और यही बात उन्हें बार-बार सोचने पर मजबूर करती है।
तकनीकी बदलावों की तेज रफ्तार पर बात करते हुए बिग बी ने कहा कि नए-नए सिस्टम और आविष्कार इतनी तेजी से सामने आ रहे हैं कि जब तक कोई उन्हें समझना शुरू करता है, तब तक समय काफी आगे बढ़ चुका होता है। खासकर बढ़ती उम्र में नई तकनीक को अपनाना आसान नहीं रह जाता और यही कारण है कि कई लोग खुद को पीछे छूटता हुआ महसूस करते हैं।
अपने हालिया अनुभवों का जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि किसी भी काम में सबसे जरूरी उसकी मजबूत नींव होती है। इसके बाद उस काम को आगे बढ़ाने के लिए नए जमाने के हुनरमंद, तकनीकी रूप से दक्ष और विशेषज्ञ लोगों को जिम्मेदारी देना चाहिए। इससे न सिर्फ काम बेहतर तरीके से पूरा होता है, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत होती है।
ब्लॉग के अंत में अमिताभ बच्चन ने आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह सही शब्द खोजने में अटक जाते हैं, तो एआई उनकी मदद करता है। कुछ ही सेकंड में सही जवाब मिल जाना आज के दौर की बड़ी सुविधा है, जिसने सीखने और काम करने की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है।






