Photo- Instagram
मुंबई : ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और प्रोडक्शन हाउस (Production House) नाडियाडवाला ग्रैंडसन (Nadiadwala Grandson) एंटरटेनमेंट ने दुनिया भर में विशेष मल्टी-फिल्म लाइसेंस सहयोग के लिए समझौता किया है। यह जानकारी अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से सोमवार को दी गई।
सहयोग के तहत बैनर की आगामी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के तुरंत बाद प्राइम वीडियो पर आएंगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्मों में नितेश तिवारी की ‘बवाल’ शामिल है, जिसमें एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अभिनय किया है। इसके साथ ही इसमें ‘सनकी’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी शामिल है।
इसके साथ ही इसमें निर्देशक रवि उदयवर की ‘मॉम’, समीर विद्वान की ‘आनंदी गोपाल’, साकेत चौधरी की ‘हिंदी मीडियम’ और कई अन्य फिल्में भी शामिल होंगी। (एजेंसी)