अल्लू अर्जुन (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ के दिग्गज एक्टर अल्लू अर्जुन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार फिर अल्लू अर्जुन अपने नाम को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक, एक्टर अपने नाम में बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं और वे अपने नाम में कुछ और अक्षर जोड़ना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन इस समय ज्योतिष की सलाह ले रहे हैं। वह ज्योतिष की सलाह के बाद अपने नाम में दो ‘U’ और दो ‘N’ जोड़ने का विचार कर रहे हैं। इससे एक्टर के करियर में और भी ज्यादा सफलता मिले। अल्लू अर्जुन जल्द ही डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आएंगे। अस्थायी रूप से इस फिल्म का नाम AA22 रखा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की घोषणा अल्लू अर्जुन के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल पर की जा सकती है। इसके अलावा एक्टर और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अल्लू अर्जुन एक पौराणिक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह उनकी साथ में चौथी फिल्म है और चर्चा है कि वे इस फिल्म में भगवान कार्तिकेय की भूमिका निभा सकते हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया और यह दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म ने 1800 करोड़ की कमाई की है। आलु अर्जुन की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए था। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, फिल्म ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर भी तहलका मचा दिया है और ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले 50 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने भारत में अब तक लगभग ₹1230.55 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि ग्लोबल कलेक्शन ₹1800 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है। IMDb की हालिया रैंकिंग के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने टॉप 25 मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार्स इन इंडियन सिनेमा की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।