आलिया भट्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Alia Bhatt Troll for Makar Sankranti Post: मकर संक्रांति का पर्व 14 और 15 जनवरी को देशभर में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। हर तरफ पतंगबाजी, तिल-गुड़ की मिठास और त्योहार की रौनक देखने को मिली। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बीच आलिया भट्ट का एक पोस्ट उन्हें भारी पड़ गया और वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पतंगबाजी के दौरान इस्तेमाल होने वाली चाइनीज मांझे से पक्षियों को होने वाले नुकसान को दिखाया गया था। इस वीडियो के जरिए पक्षियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई थी। आलिया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी मकर संक्रांति।”
हालांकि, उनका यह कदम सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। स्टोरी वायरल होते ही कई लोगों ने आलिया पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना था कि आलिया और कुछ अन्य सेलेब्स केवल हिंदू त्योहारों के दौरान ही पर्यावरण और जानवरों की चिंता जताते हैं।
ट्रोलिंग यहीं नहीं रुकी। कई यूजर्स ने आलिया के गुच्ची जैसे लग्जरी ब्रांड की एंबेसडर होने पर भी सवाल उठाए। लोगों का तर्क था कि फैशन इंडस्ट्री में जानवरों के साथ होने वाली बर्बरता किसी से छिपी नहीं है, फिर ऐसे में आलिया इन ब्रांड्स का प्रमोशन क्यों करती हैं। इसी बात को लेकर उन्हें ‘हिपोक्रेट’ तक कहा गया।
ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain: बड़े पर्दे पर अंगूरी भाभी का जलवा, रवि किशन की गुंडागर्दी और भूत का तड़का
कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान होने वाली आतिशबाजी या अन्य मौकों पर किसी तरह की चिंता क्यों नहीं जताई जाती, जबकि हिंदू त्योहारों पर ऐसी पोस्ट्स सामने आती हैं। सोशल मीडिया पर इस बहस ने जल्द ही तूल पकड़ लिया और आलिया का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट या अन्य बॉलीवुड सेलेब्स को त्योहारों से जुड़ी पोस्ट्स को लेकर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी कई कलाकार इस तरह की सोशल मीडिया आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। फिलहाल, आलिया भट्ट ने इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।