स्ट्रेस के दौरान दूसरों के घर में झांकती हैं आलिया भट्ट
Alia Bhatt Funny Habits:आलिया भट्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही मीम्स की भरमार है। ताजा बयान में भी उन्होंने चौंकाने वाली बात कही है, जिसे सुनकर फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है। हाल ही में आलिया भट्ट ने पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान यह कहा है कि जब उनका मूड खराब होता है तो वह अपने घर के पीछे बनी बालकनी में चली जाती है और लोगों के घरों में देखती हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने एंजायटी से जुड़ी बातें भी की और बताया कि उन्हें थक जाने के बाद रोने की बुरी आदत है।
आलिया भट्ट ने जय शेट्टी के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत की और बताया कि जब उनका मूड खराब होता है तो वह क्या करती हैं, आलिया भट्ट ने बताया कि उनके घर के पीछे एक छोटी सी बालकनी है जो बहुत छोटी है। बस फायर एग्जिट के लायक जितना ही रास्ता है, मैं वहां जाकर खड़ी हो जाती हूं। आलिया ने आगे कहा कि सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन मैं वहां खड़ी होकर लोगों के घरों में झांकती हूं। कोई कपड़े सुखा रहा है, कोई टीवी देख रहा है, लेकिन मैं उनके बेडरूम में नहीं देखती, यह सब कुछ मुझे जीवन के अस्तित्व का एहसास कराता है।
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बेस्ट फिगर वाली मॉडल का छलका दर्द, रो पड़ी केली ब्रूक
इस दौरान आलिया भट्ट ने अपने एंजाइटी के विषय में भी बात की। आलिया भट्ट ने यह भी बताया कि बचपन से उनकी एक आदत है जब वह थक जाती हैं, तो वह रोने लगती हैं। बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने कहा कि कई बार तो मुझे यह भी समझ में नहीं आता कि मैं रो क्यों रही हूं। लेकिन थकने पर मैं रोती रहती हूं और मेरी मां कहती है, डार्लिंग तुम थक गई हो और मैं कहती हूं, सब कुछ बहुत मुश्किल है। मैं थक जाती हूं तो मेरे साथ भी ऐसा होता है। अचानक किसी ऐसी बात पर रोने लगती हूं जो बिल्कुल समझ से परे होती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट ने एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को चुटकी लेने का बहाना दे दिया है।