Samantha Ruth Prabhu Photo With Raj Nidimoru Us Trip Fans Says Relationship Confirm
सामंथा का रिश्ता कंफर्म, राज निदिमोरु संग यूएस ट्रिप की फोटो पर बोले फैंस
सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के डेटिंग की अफवाहों के बीच दोनों की यूएस ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स का कहना है कि अब रिश्ता कंफर्म हो गया है।
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु यूएस ट्रिप की फोटो देख बोले फैंस- रिश्ता कंफर्म
Follow Us
Follow Us :
Samantha Ruth Prabhu With Raj Nidimoru In US: साउथ की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इस समय अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, नागा चैतन्य से तलाक के बाद फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा था। अब दोनों की इस ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और दिलचस्प बात यह है कि यह तस्वीर खुद सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सामंथा रुथ प्रभु ने ही खुद रिश्ता कंफर्म कर दिया है। हालांकि सामंथा या राज निदिमोरु की तरफ से रिलेशनशिप का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
सामंथा रुथ प्रभु अमेरिका में हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मिशिगन के डेट्रायट पहुंची थी। जहां तेलुगू एसोसिएशन आफ नॉर्थ अमेरिका 2025 एडिशन में उन्होंने हिस्सा लिया। इसी ट्रिप की कुछ फोटो सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। ढेर सारी तस्वीरों में दो तस्वीर ऐसी है, जिसमें सामंथा राज निदिमोरु के साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वह सड़क पर राज के साथ चलते हुए नजर आ रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह उनके साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं, दूसरी तस्वीर में ढेर सारे लोग मौजूद हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, उन तस्वीरों में सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह राज के बेहद करीब नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वह उनकी बाहों में दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि उनके बीच रिश्ता दोस्ती से आगे का है। वहीं पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में सिर्फ डेट्रायट लिखा है, जो उस जगह का नाम है जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके आगे उन्होंने दिल वाली इमोजी और नजर न लगने वाली इमोजी शेयर की है।
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस खुशी जता रहे हैं। उन्होंने यह कहा है कि अब सामंथा ने डेटिंग की पुष्टि कर दी है। दूसरे यूजर ने लिखा है फाइनली आपका प्यार आपको मिल गया, मैं आपके लिए खुश हूं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सामंथा रुथ प्रभु ने भले ही अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक ना किया हो लेकिन फैंस ने उनके रिश्ते को अब कंफर्म मान लिया है।
Samantha ruth prabhu photo with raj nidimoru us trip fans says relationship confirm