30 साल बाद चुरा के दिल मेरा पर थिरके अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी
Chura Ke Dil Mera Dance: बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एचटी के मोस्ट स्टाइलिस्ट अवार्ड 2025 का हिस्सा बने थे। उस दौरान दोनों ने ‘चुरा के दिल मेरा’ गीत पर डांस किया जो दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था, फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के इस गीत में और अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को काफी पसंद किया गया था। 30 साल बाद वह दोनों इसी गीत पर स्टेज पर थिरकते हुए नजर आए, दर्शक दीर्घा में बैठी ऑडियंस इनके गीत को देखकर शोर मचाने लगी। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो देख यूजर्स ने ख़ास अपील की है।
इवेंट के वीडियो में आप देख सकते हैं अक्षय कुमार व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी सफेद रंग की ही साड़ी पहन रखी है। दोनों जैसे ही स्टेज पर पहुंचते हैं, बैकग्राउंड में फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का गीत चुरा के दिल मेरा बजने लगता है। फिर दोनों इस पर डांस करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स भी किया है। कमेंट्स मजेदार है, एक यूजर ने लिखा है कि इन दोनों को फिर से एक साथ काम करना चाहिए। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा पुराना प्यार कभी भी नहीं छिपता। 90 के दशक में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की अफेयर की काफी चर्चा रही। हालांकि बाद में दोनों ने अपनी रहे अलग कर ली और दोनों अब अलग-अलग जिंदगी बिता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी नहीं भूल पाए हैं अमेरिका में हुई जलालत, पुलिस ने समझा था संदिग्ध
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी कई फिल्मों में एक साथ नजर आए लेकिन चुरा के दिल मेरा यह गीत उनके करियर का बेहतरीन गीत कहा जा सकता है। मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के अलावा शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी जानवर, इंसाफ और धड़कन जैसी फिल्म में नजर आ चुकी है। इन दोनों की जोड़ी को हमेशा ही दर्शकों का प्यार मिला है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर एक साथ नजर आएगी और अगर आती है तो क्या इन्हें तब भी दर्शक पसंद करेंगे।