अक्षय कुमार की हैवान का लुक लीक
Akshay Kumar New Look: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर अपने नए और दमदार अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, जिनमें अक्षय का लुक देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। लंबे बाल, घनी दाढ़ी और गंभीर चेहरे के साथ अक्षय का यह अवतार अब तक के उनके कई किरदारों से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
‘हैवान’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में अक्षय और सैफ की यह पहली फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। लीक फोटोज में अक्षय का लुक काफी इंटेंस और रॉ दिखाई दे रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार काफी गंभीर और सशक्त होगा।
सोशल मीडिया पर अक्षय के इस लुक को लेकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह अक्षय का अब तक का सबसे खतरनाक लुक है, तो वहीं कुछ ने इसे उनकी पुरानी एक्शन फिल्मों से जोड़ते हुए शानदार बताया। कई लोगों ने यह भी कहा कि यह फोटोज एआई जनरेटेड नहीं बल्कि असली हैं, जिससे फिल्म को लेकर भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ गया है।
#AkshayKumar‘s New Look for #Haiwaan directed by Priyadarshan sir .. This look 🔥 #AkshayKumar still has the Aura .. pic.twitter.com/SMa5y2MDdJ — Krishnematic (@krishnasinghc1) December 20, 2025
बताया जा रहा है कि ‘हैवान’ की कहानी साल 2016 में आई मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ से प्रेरित है, हालांकि मेकर्स ने इसे हिंदी दर्शकों के हिसाब से नए अंदाज और ट्रीटमेंट के साथ पेश किया है। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को मॉडर्न टच दिया गया है, ताकि आज की ऑडियंस इससे जुड़ सके। फिल्म में अक्षय और सैफ के अलावा समुथिरकानी, सैयामी खेर, श्रेया पिलगांवकर, असरानी और एनार हैराल्डसन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, लेकिन ‘हैवान’ को लेकर उनका यह लीक लुक फिल्म के लिए मजबूत चर्चा बना चुका है। फिल्म के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म के ऑफिशियल टीजर और ट्रेलर का इंतजार है, ताकि अक्षय कुमार के इस खतरनाक अवतार की पूरी झलक मिल सके।