औरंगजेब के रोल में बेहद खूंखार दिखे अक्षय खन्ना
मुंबई: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। छावा फिल्म के लिए विक्की कौशल का अवतार तो सभी लोगों ने देख लिया है। वह छत्रपति संभाजी के किरदार में क्रोधित लुक में वो नजर आए हैं। लेकिन मुगल शहंशाह औरंगजेब के किरदार की पहली झलक जारी की गई है, जो हद से ज्यादा खूंखार नजर आ रही है। इसे डर और दहशत के नए चेहरे का नाम दिया गया है। इस किरदार में अक्षय खन्ना बेहद प्रभावशाली दिखाई दे रहे हैं।
बढ़ती उम्र के साथ अक्षय खन्ना की एक्टिंग पावर और भी ज्यादा निखर रही है यह कहना गलत नहीं होगा। अब छावा फिल्म से जारी हुआ औरंगजेब का उनका किरदार दहशत को एक अलग लेवल पर लेकर जा रहा है। मैडॉक फिल्म्स ने इस पोस्ट को जारी किया है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर ढेर सारे कॉमेंट्स सामने आए हैं। कहां यह जा रहा है कि तस्वीर देखकर ही लोगों को डर लगने लगा है। सोशल मीडिया पर यूजर अब कह रहे हैं कि वह अक्षय खन्ना को औरंगजेब की किरदार में देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं। दर्शक और फैंस फिल्म के रिलीज होने का इन्तजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी करेगी सैफ अली खान की सुरक्षा, फैमिली ने हायर की टीम
विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर अभी तक यही जानकारी सामने आई थी कि इसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और विलेन की भूमिका में अक्षय खन्ना नजर आएंगे। लेकिन अक्षय खन्ना के लुक को जारी नहीं किया गया था, उनका लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और कल यानी 22 जनवरी को इसका ट्रेलर जारी किया। जाएगा इस बात की जानकारी अक्षय खन्ना के पोस्टर के साथ दी गई है। फिल्म के ट्रेलर का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।