सन ऑफ सरदार 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Son Of Sardaar 2 Box Office Prediction: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐस में एक बार फिर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट लेकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। रेड 2 जैसी एक्शन फिल्म से दर्शकों को लुभाने के बाद उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ लंबे इंतजार के बाद 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
खास बात यह है कि इस फिल्म में अजय के साथ पहली बार मृणाल ठाकुर नजर आएंगी, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी और इसका सामना महावतार नरसिम्हा से होने वाला था। लेकिन ‘सैयारा’ की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर अब इसे ‘धड़क 2’ के साथ क्लैश पर ला दिया है।
दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही थी। साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ ने वर्ल्डवाइड करीब 161 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। उस वक्त फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 10 करोड़ था। अब इसके सीक्वल से उम्मीदें कई गुना ज्यादा हैं।
हालांकि, मार्केट ट्रेंड्स के मुताबिक और एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स की कमी को देखते हुए, फिल्म की ओपनिंग डे कमाई 10-12 करोड़ के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। फिल्म की मजबूत शुरुआत का बड़ा कारण अजय देवगन की स्टार पावर मानी जा रही है, न कि मौजूदा बज या ट्रेंड है।
ये भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा ने सैयारा को दी जबरदस्त टक्कर, 7वें दिन थिएटर में उड़ाया गर्दा
आपको बता दें, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में जब ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों का दबदबा पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है, तो ‘धड़क 2‘ के साथ क्लैश फिल्म के लिए जोखिम भरा हो सकता है। वहीं इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, साहिल मेहता, संजय मिश्रा जैसे सितारे नजर आने आएंगे।
ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन की ये फिल्म अपने नाम और फैन बेस के दम पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या इन बड़े मुकाबलों के बीच दबकर रह जाती है। आने वाले दिनों में दर्शकों की प्रतिक्रिया और फिल्म की पकड़ तय करेगी कि यह सीक्वल हिट साबित होगा या नहीं।