महावतार नरसिम्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई है और तब से लेकर लगातार हर दिन एक नए रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन हाल ही में इस फिल्म को टक्कर देने होम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भी गई है।
दरअसल, शुरुआत में ज्यादा चर्चा में न रहने वाली इस फिल्म ने वर्ड ऑफ माउथ के दम पर कमाल कर दिखाया है। धीरे-धीरे दर्शकों का रुझान इस ओर बढ़ा और सातवें दिन तो फिल्म ने ‘सैयारा’ को भी पछाड़ दिया। ऐसे में चलिए जानते हैं इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
अगर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो गुरुवार को आए शुरुआती आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने 7वें दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सैयारा केवल 6.50 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। यानी, नरसिम्हा ने सैयारा से पूरे 1 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए।
इस फिल्म की खास बात ये रही कि यह सिर्फ तेलुगु ही नहीं, बल्कि हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की गई थी। हालांकि तमिल, कन्नड़ और मलयालम में इसका रिस्पॉन्स बहुत खास नहीं रहा, लेकिन हिंदी वर्जन में फिल्म ने जबरदस्त पकड़ बना ली है। हिंदी भाषी दर्शकों ने इसे काफी सराहा, जिससे इसके कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला।
अब तक की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने हिंदी में टोटल कलेक्शन 32.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और तेलुगु में अब तक 10.57 रुपये की कमाई कर चुकी है। साथ ही कन्नड़ में 78 लाख, तमिल में 38 लाख, मलयालम 12 लाख तक नोट छाप चुकी है। ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ का कुल कलेक्शन अब 44.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं ग्लोबली इसकी कमाई 44 करोड़ रुपये के करीब है।
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग छोड़ तापसी पन्नू ने चुना फिल्मी करियर, बनीं करोड़ों की मालकिन
हालांकि, अब देखना ये है कि क्या आने वाली बड़ी फिल्मों ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार’ की रिलीज के बाद भी ‘महावतार नरसिम्हा’ अपनी ये शानदार गति बनाए रख पाएगी या नहीं। लेकिन फिलहाल तो इसने ‘सैयारा’ जैसी बड़ी फिल्म को पीछे छोड़कर सबको हैरान कर दिया है।