इंडिगो क्राइसिस: रात डेढ़ बजे से फंसी रहीं अंजलि अरोड़ा, अशोक पंडित ने कहा- 'एयरलाइन इंडस्ट्री इमरजेंसी की स्थिति में'
Airlines Crisis: इंडिगो की 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर फूटा सितारों का गुस्सा, राहुल वैद्य को ₹4.2 लाख का फटका; अशोक पंडित ने बताया ‘त्रासदी’
देश की प्रमुख एयरलाइंस, खासकर इंडिगो (IndiGo), में पिछले तीन दिनों से जारी नेटवर्क गड़बड़ी और फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गई हैं।
गुरुवार, 4 दिसंबर को अकेले इंडिगो ने करीब 550 फ्लाइट कैंसिल कर दीं, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस क्राइसिस की चपेट में आम यात्रियों के साथ-साथ कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी आए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।
इस स्थिति पर फिल्म निर्माता-निर्देशक और भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर यूनियन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कड़ा ऐतराज़ जताया है, जबकि राहुल वैद्य और निया शर्मा जैसे कलाकारों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।
अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से एयरलाइन इंडस्ट्री की इस स्थिति को इंसानी त्रासदी करार दिया। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा:
“एयरलाइन इंडस्ट्री इस वक्त इमरजेंसी की स्थिति में है। एयरपोर्ट पर हजारों लोग परेशान हैं, सामान गायब हो रहा है, फ्लाइट्स कैंसल हो रही हैं। एयरलाइंस के साथ कोई तालमेल किए बिना अचानक नए नियम क्यों थोपे जा रहे हैं? बच्चे, बुजुर्ग, मरीज सब परेशान हैं। यह कोई छोटी-मोटी दिक्कत नहीं, बल्कि इंसानों के लिए एक बड़ी त्रासदी है।”
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की रिलीज पर इमोशनल हुईं यामी गौतम, आदित्य धर के लिए लिखा भावुक नोट- निचोड़ दिया दिल
उन्होंने जोर दिया कि हर बार एक आम आदमी को बिना उसकी गलती के सज़ा मिल रही है।
सिंगर राहुल वैद्य ने इस गड़बड़ी पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए बताया कि उड़ान भरने के लिए उनका दिन सबसे बुरे दिनों में से एक रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बोर्डिंग पास की तस्वीरें साझा करते हुए खुलासा किया कि इन सभी फ्लाइट्स के लिए उन्हें ₹4.2 लाख रुपए चुकाने पड़े, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। वहीं, एक्ट्रेस निया शर्मा को भी इस क्राइसिस के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का तो इतना बुरा हाल हुआ कि वह रात के डेढ़ बजे से एयरपोर्ट पर फंसी रहीं और अगले दिन शाम को 7 बजे दिल्ली पहुंचीं। उनकी परेशानी से पता चलता है कि आम यात्रियों को कितनी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इसके अलावा, एक्टर अली गोनी ने भी इंडिगो पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और एक और डोमेस्टिक एयरलाइंस की ज़रूरत बताई, क्योंकि इंडिगो ने “पूरे देश की बुरी हालत कर दी है।”
महेश बाबू के भाई और एक्टर नरेश विजय कृष्णा समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी फ्लाइट लेट होने की समस्या पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी निराशा व्यक्त की है।