भारत की नागरिकता की वजह से बिना अदनान सामी के उठा मां का जनाजा
पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी 2016 में ही भारतीय नागरिक बन गए थे, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग की है, लेकिन उनका एल्बम तेरा चेहरा और लिफ्ट करा दे से वह देशभर में मशहूर हो गए थे। अदनान सामी का गुस्सा कई बार पाकिस्तान सरकार पर फूटता हुआ नजर आया है, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलकर बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकता लेने की वजह से उनसे बदला लिया था। सिंगर ने बताया कि उनकी मां पाकिस्तान में रह रही थी, जहां उनकी मौत हो गई। लेकिन मां के जनाजे में उन्हें पाकिस्तान ने शामिल नहीं होने दिया।
अदनान सामी कुछ समय पहले रजत शर्मा के न्यूज शो आपकी अदालत में नजर आए थे, यहां पर उन्होंने खुद के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें की, जब उनसे पूछा गया कि 2016 में भारतीय नागरिकता लेने के बाद उन्होंने पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी? तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में अपनी मां की मौत के बाद उनके जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उन्हें पाकिस्तान आने की इजाजत नहीं दी।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 के इवेंट में बवाल, रोती दिखी महिलाएं, हाथ जोड़ विनती करते नजर आए अक्षय कुमार
अदनान सामी ने बताया कि उनकी मां की मौत उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी, क्योंकि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, अदनान ने कहा कि जब भारतीय अधिकारियों से मैंने पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी तो भारतीय अधिकारियों ने तुरंत उसकी व्यवस्था कर दी, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उनके वीजा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था। आगे बताया कि उसके बाद मैं पाकिस्तान नहीं जा सका और मैंने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए मां के जनाजे को देखा।
अदनान सामी ने यह भी साफ किया कि उनके भारतीय नागरिकता अपनाने की वजह से पाकिस्तान सरकार में उनको लेकर नाराजगी का माहौल था और मां की मौत के बाद पाकिस्तान ने कहीं ना कहीं अदनान सामी से बदला लिया है। अदनान सामी ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह पैसे के लिए भारत नहीं आए थे, उनका ताल्लुक एक संपन्न परिवार से था, उन्हें कभी फाइनेंशियल स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। वह करोड़ों की संपत्ति छोड़कर भारत आए थे।