मुंबई : मशहूर (Famous) गायक (Singer) उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे (Son) गायक (Singer) आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और अभिनेत्री (Actress) श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) ने सोमवार (Monday) को अपने-अपने इन्स्टाग्राम (Instagram) हैंडल से एक खुशखबरी (Good News) वाला तस्वीर (Picture) पोस्ट किया है। तस्वीर में अभिनेत्री नीचे बैठी है और गायक सोफे पर बैठे अभिनेत्री को गले लगाते हुए काफी खुश हो रहे है।
अभिनेता वाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस पहने नजर आए। वहीं अभिनेत्री ग्रे कलर का श्कर्ट और ब्लैक कलर का जींस पहने नजर आई। अभिनेता ने अपने कैप्शन में लिखा ‘श्वेता और मैं यह साझा करते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं, कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे है’। उनके इस पोस्ट पर लाइक्स और प्रतिक्रियाओं की भीड़ लगी है।
जिसमें उनके फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस खबर को सुनकर काफी खुश हुए और अपने शुभकामनाएं दिए। फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने इस तस्वीर को लाइक करते हुए, अपने कमेंट में लिखा ‘बेबी नानु ऑन द वे, कमाल’, श्रेया घोशाल ने लिखा ‘बहुत खूब!! हार्दिक बधाई, क्या शानदार खबर है!, नेहा कक्कर ने इस तस्वीर को लाइक करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘सुंदर!! आप दोनों को बधाई हो’। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।
Aditya narayan is about to become a father said we will soon welcome our first child