अक्षय खन्ना और आर माधवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कहानी, दमदार निर्देशन और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। खास बात यह है कि फिल्म में गैंगस्टर रहमान डकैत के रोल में नजर आए अक्षय खन्ना की एक्टिंग सबसे ज्यादा चर्चा में है। सोशल मीडिया से लेकर रिव्यू तक, हर जगह अक्षय खन्ना की तारीफ हो रही है।
फिल्म की इस भारी सफलता के बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि अक्षय खन्ना को मिल रही लाइमलाइट से उनके को-स्टार आर माधवन खुद को साइडलाइन महसूस कर रहे हैं। हालांकि अब इन तमाम अफवाहों पर माधवन ने खुद खुलकर बात की है और सच्चाई सामने रखी है।
आर माधवन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अक्षय खन्ना की सफलता से कोई परेशानी नहीं है, बल्कि वह उनके लिए बेहद खुश हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का दुख है कि फिल्म में अक्षय खन्ना को ज्यादा सराहना मिल रही है, तो माधवन ने साफ शब्दों में कहा, “बिल्कुल नहीं! मैं अक्षय के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। वह जिस तारीफ के हकदार हैं, वह उन्हें मिल रही है।”
माधवन ने आगे अक्षय खन्ना की सादगी और सोच की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अक्षय इतने टैलेंटेड अभिनेता होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। माधवन ने कहा कि “वह लाखों इंटरव्यू दे सकते थे, लेकिन वह अपने नए घर में शांति से समय बिता रहे हैं। सफलता और असफलता, दोनों उसके लिए एक जैसी हैं।”
ये भी पढ़ें- कश्मीर ट्रिप पर कबीर खान की खास मुलाकात, स्मृति मंधाना की छोटी फैन ने जीता दिल
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके लिए ‘धुरंधर’ का हिस्सा होना ही गर्व की बात है। “यह फिल्म इतिहास बना रही है और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं। न अक्षय और न ही निर्देशक आदित्य धर इस सफलता का कोई व्यक्तिगत फायदा उठाना चाहते हैं,” माधवन ने स्पष्ट किया।
गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना गैंगस्टर रहमान डकैत और आर माधवन इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अजय संयाल के किरदार में दिखाई दिए हैं।