'भूत बांग्ला' में एक्ट्रेस तब्बू आएंगी नजर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बांग्ला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इस हॉरर-कॉमेडी की कास्ट में शामिल हो गईं। हालांकि, तब्बू इससे पहले गोलमाल अगेन और भूल भुलैया 2 जैसी हॉरर कॉमेडी का हिस्सा भी चुकी हैं।
वहीं तब्बू ने इसी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टाइटल के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की। जिसमें ऐलान किया कि वह अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बांग्ला’ में नजर आएंगी। हालांकि, इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि “हम यहां बंद हैं।”
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अब फैंस भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हो रहे हैं। वहीं प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म भूत बंगला 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की एक साथ वापसी दोबारा इस फिल्म के जरिए वापसी करेंगे। इस जोड़ी ने पहले हेरा फेरी, गरम मसाला, भागम भाग और भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी से भरपूर है और एक ऐसा क्षेत्र जिसमें अक्षय कुमार ने भूल भुलैया और लक्ष्मी जैसी पिछली सफलताओं के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
अंधाधुन और हैदर जैसी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर तब्बू से फिल्म में एक अनूठी गहराई जोड़ने की उम्मीद है। भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मनोसंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो ‘भूत बांग्ला’ में तब्बू के अलावा एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी आने वाली हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म में तीन एक्ट्रेस होंगी, जोकि तीनों चुड़ैल की भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि, दो एक्ट्रेस का नाम मेकर्स ने ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी तक तीसरी एक्ट्रेस का नाम अनाउंस नहीं किया गया है।
(इनपुट एजेंसी के साथ)