
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने महान संगीतकार आरडी बर्मन को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: महान संगीतकार राहुल देव बर्मन का आज ही के दिन यानी साल 1994 में 4 जनवरी को निधन हुआ था। लेकिन आज भी लोगों उनके द्वारा कंपोज गानों को याद करते हैं। वहीं इस खास दिन पर बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता जैकी श्रॉफ ने दिवंगत महान गायक आरडी बर्मन को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गायक को श्रद्धांजलि दी और आरडी बर्मन का एक छोटा मोनोक्रोम वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल, अभिनेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महान संगीतकार मंच पर अपना प्रतिष्ठित गीत ‘दुनिया में लोगों को’ गा रहे हैं। उन्होंने ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “आरडी बर्मन जी (27 जून 1939-4 जनवरी 1994) को याद करते हुए।”इस इंस्टाग्राम स्टोरी में गायक की एक तस्वीर भी थी जिसमें वह लाल शर्ट और काला चश्मा पहने नजर आ रहे थे। हालांकि, उनकी मृत्यु के 31 साल हो रहे हैं, लेकिन संगीत प्रेमी आरडी बर्मन की रचनाओं को अब तक संजोकर रखते हैं।
इन दिग्गज संगीत कार के साथ आरडी बर्मन ने किया था काम
अगर महान संगीतकार आरडी बर्मन के करियर की बात करें, उन्होंने गुलजार, लता मंगेशकर, किशोर कुमार और कई अन्य दिग्गज लेखकों और गायकों के साथ भी काम किया है इस बेहतरीन संगीतकार और गीतकार के बीच सहयोग की शुरुआत ‘परिचय’ के एक गाने से हुई। ‘मुसाफ़िर हूं यारों’ गाना याद है? इस जोड़ी ने इसे बनाया था। अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो आरडी बर्मन रात के एक बजे गुलजार के घर पहुंचे थे, ताकि उन्हें इस गाने की धुन सुना सकें। दोनों पूरी रात कार में बैठकर धुनें सुनते रहे और इस तरह उनकी दोस्ती हमेशा के लिए हो गई।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
4 जनवरी को हुआ था संगीतकार का निधन
इसके बाद आरडी बर्मन और गुलजार ने ‘तेरे बिना ज़िंदगी से कोई’ (‘आंधी’ 1975), ‘ओ मांझी रे’ (‘खुशबू’ 1975) और ‘तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी’ (‘मासूम’ 1983) जैसे मशहूर गानों पर भी काम किया। संगीत जगत के उभरते सितारे एसडी बर्मन के घर 1939 में जन्मे पंचम दा ने निस्संदेह हिंदी फिल्म संगीत में क्रांति ला दी, जब उन्होंने कॉमेडियन महमूद की 1961 की फिल्म छोटे नवाब से संगीतकार के रूप में शुरुआत की। 4 जनवरी, 1994 को 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।






