सिनेमाघरों में रिलीज होने लायक है अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्टोलेन
अभिषेक बनर्जी की अपकमिंग फिल्म स्टोलेन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 4 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर 4 दिन पहले ही रिलीज किया जा चुका है, लेकिन ट्रेलर देखकर दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने जैसी फिल्म है। इसे सिनेमाघर में रिलीज किया जाना चाहिए था।
अभिषेक बनर्जी की अपकमिंग फिल्म स्टोलेन 4 जून को प्राइम वीडियो पर भारत सहित दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और यही कारण है कि दर्शकों का यह मानना है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए था।
स्टोलेन का ट्रेलर
ये भी पढ़ें- अमिताभ के काम पर लगेगा ब्रेक! एक्टर ने ब्लॉग में लिखा शरीर मांग रहा आराम, चिंतित हुए फैंस
स्टोलेन का ट्रेलर जारी
अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्टोलेन का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। जिसकी शुरुआत दिल दहला देने वाले सीन से होती है। फिल्म की कहानी बच्चे के अपहरण पर केंद्रित है। एक सुनसान स्टेशन पर झुंपा (मिया मेल्जर) नाम की महिला का बच्चा चुरा लिया जाता है। झुंपा के साथ रमन (शुभम वर्धन) और गौतम (अभिषेक बनर्जी) भी हैं। दोनों बच्चे की तलाश शुरू कर देते हैं। लेकिन बच्चे को ढूंढ पाना उनके लिए मुसीबत का सबब बनने लगता है। झुंपा को उसका खोया हुआ बच्चा मिलता है या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।
इस फिल्म को अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे दिग्गज फिल्म मेकर्स की टीम ने प्रोड्यूस किया है। जबकि करंण तेजपाल ने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है और यही कारण है कि दर्शक चाहते हैं, इस तरह की फिल्में ओटीटी नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।