
'अभिनूर' के फैंस को लगा झटका! अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
Abhishek Bajaj On Ashnoor Kaur: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में दर्शकों को अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती और बढ़ती बॉन्डिंग काफी पसंद आई थी। फैंस को लग रहा था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे, और उन्होंने इस जोड़ी को ‘अभिनूर’ (Abhinur) नाम का हैशटैग भी दे दिया था। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और उन सभी फैंस को झटका दिया है जो दोनों की मोहब्बत के चर्चे कर रहे थे।
‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के बाद अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों के बीच दोस्ती का बॉन्ड कायम रहेगा, लेकिन वह अब भी इसे प्यार का नाम देने से बचते हुए नजर आए। अभिषेक ने अपनी बातों से यह साफ कर दिया कि फिलहाल उनका और अशनूर का रिश्ता केवल दोस्ती तक ही सीमित है। दूसरी तरफ, अशनूर कौर के माता-पिता ने भी दोनों की शादी की संभावना को पहले ही खारिज कर दिया था और बताया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के एक गाने पर परफॉर्म किया था। उस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिसने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया था और वे दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए थे। जब अभिषेक बजाज से उस वीडियो क्लिप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक वह क्लिप देखी नहीं है। उन्होंने अमाल मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार आर्टिस्ट हैं।
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी की पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर 14 नवंबर को होगा रिलीज
इंटरव्यू के दौरान जब अभिषेक बजाज से प्रणीत मोरे के विश्वासघात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी नाराजगी की वजह भी बताई। अभिषेक ने कहा कि उनकी जगह अगर वह भी होते तो अशनूर कौर को ही बचाते, लेकिन दोनों की प्राथमिकताओं में फर्क था। अभिषेक ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि प्रणीत ऐसा फैसला लेंगे, ऐसे में प्रणीत के खिलाफ उनकी नाराजगी लाजमी है।
अभिषेक बजाज के इस स्पष्टीकरण के बाद उन फैंस को झटका लगा है, जो ‘अभिनूर’ की शादी की उम्मीद में थे। शो के दौरान अभिषेक और अशनूर की बॉन्डिंग ने फैंस को एक क्यूट लव स्टोरी की उम्मीद दी थी, लेकिन अभिषेक ने इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देकर फिलहाल सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।






