आमिर खान ने बताया जावेद मियांदाद की वजह से बर्बाद हो गयी थी उनकी शादी
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जावेद मियांदाद की वजह से उनकी शादी बर्बाद हो गई थी। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी। आमिर खान ने बताया था कि जावेद मियांदाद की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे। एक बार जावेद मियांदाद से जब मुलाकात हुई तो आमिर खान ने इस बात की शिकायत भी की थी।
आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। दरअसल रीना दत्ता आमिर खान की पड़ोसी थी और आमिर खान को रीना दत्ता को देखते ही पहली नजर वाला प्यार हो गया था। रीना दत्ता भी आमिर खान को चाहने लगी थी। फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की। आमिर खान ने बताया कि जब शादी का ऐलान करने जा रहे थे, उस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा था।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त, एक्टर ने खुद जारी किया वीडियो
शादी करने के बाद दोनों देर घर से पहुंचे थे, ताकि घर वालों ने पूछे कि इतनी देर कहां थे? लेकिन भारत और पाकिस्तान का मैच चल रहा था, इस बीच उनके देरी की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। भारत लगभग मैच जीत रहा था, लेकिन जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर भारत को मैच में हरा दिया था। भारत के मैच हारने के बाद देशभर में गुस्से का माहौल देखने को मिला। ऐसे में आमिर खान का अपनी शादी का ऐलान करने का प्लान चौपट रह गया और इस तरह से आमिर खान की शादी को बर्बाद करने में जावेद मियांदाद ने भूमिका निभाई थी।
आमिर खान ने जावेद मियांदाद से इसकी शिकायत भी की थी, आमिर खान ने अपने उस इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जब जावेद मियांदाद से फ्लाइट में उनकी मुलाकात हुई थी तब उन्होंने जावेद मियांदाद से कहा था, आपने ठीक नहीं किया, आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी थी। उन्होंने पूछा कैसे? तो मैंने कहा कि आपने उस दिन छक्का मारा था, मैं डिप्रेशन में चला गया था।