आमिर खान पहुंचे राज ठाकरे के घर
Aamir Khan reached Raj Thackeray House: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का पर्व इस समय पूरे उल्लास और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी मुंबई में सितारों और नेताओं के घर बप्पा का आगमन हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के घर गणपति दर्शन करने पहुंचे। आमिर का यह दर्शन सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
राज ठाकरे के घर हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव की धूम है। बड़ी संख्या में नामचीन हस्तियां यहां बप्पा के दर्शन करने आती हैं। बुधवार को जब आमिर खान यहां पहुंचे तो लोगों की नजरें उन पर थम गईं। आमिर ने पारंपरिक अंदाज अपनाया और सफेद कुर्ता पहन रखा था। पूरे समय वे गंभीर, शांत और भक्ति भाव में नजर आए। उनका यह रूप वहां मौजूद हर शख्स को प्रभावित कर गया।
आमिर खान के इस अंदाज ने फैंस को भी काफी प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उन्हें कल्चर-रेस्पेक्टिंग स्टार कहकर सराह रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान किसी धार्मिक आयोजन में पहुंचे हों। इससे पहले भी वे अलग-अलग मौकों पर पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं।
राज ठाकरे और आमिर खान की मुलाकात को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत किया। इस मुलाकात ने राजनीतिक और फिल्मी गलियारों में उत्सुकता पैदा कर दी है। आमिर खान भले ही फिल्मों से थोड़ा दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन समाज, संस्कृति और परंपराओं के साथ उनका जुड़ाव हमेशा मजबूत रहा है। यही वजह है कि वे अक्सर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- गोविंदा और सुनीता आहूजा को मिला गणपति बप्पा का आशीर्वाद, नहीं होगा तलाक
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा दिखीं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। इससे पहले उन्हें बड़े पर्दे पर बतौर मुख्य एक्टर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। हालांकि, भले ही आमिर इन दिनों फिल्मों में कम नजर आ रहे हों, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के तौर पर याद करते हैं।