आमिर खान के घर सितारों की शाम
मुंबई: साल 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के स्पिरिचुअल सीक्वल ‘सितारे ज़मीन पर’ का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए हाल ही में एक खास मौका आया। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है और अब आमिर खान ने अपने घर पर एक शानदार म्यूजिकल नाइट होस्ट की, जो हर लिहाज से खास रही। इस म्यूज़िकल नाइट में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे, लेकिन असली सरप्राइज उस वक्त हुआ जब मशहूर नेता राज ठाकरे और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस पार्टी में शामिल हुए।
आमिर खान के घर हुई म्यूजिकल नाइट एक बेहद खास और यादगार शाम रही, जहां फिल्म सितारे जमीन पर की कास्ट, उनके दोस्त, परिवार और कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। इस इवेंट में फिल्म के 10 टैलेंटेड डेब्यूटेंट्स अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। रणबीर कपूर ने इन बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। लेकिन असली खुशी का पल तब आया जब राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर जैसे दिग्गज इस म्यूज़िकल नाइट का हिस्सा बने।
आमिर खान खुद भी इन बच्चों के साथ मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाया। फिल्म के निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना भी इस मौके पर पहुंचे और बच्चों के साथ पूरे जोश में दिखे। इस म्यूज़िकल नाइट में कपिल शर्मा और म्यूज़िक इंडस्ट्री के मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय की मौजूदगी ने माहौल को और भी शानदार बना दिया। आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।
ये भी पढ़ें- फिल्मों से दूर होकर यूट्यूब पर छाईं अमृता राव
आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।