मुंबई: ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच गई है। फिल्म के ताजा सॉन्ग ने दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है। ‘आमी जे तुमार 3.0’ का वीडियो जारी किया गया है। दरअसल यह माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के डांस सीक्वेंस का एक हिस्सा है, जिसे रिलीज किया गया है। इस वीडियो को देखकर पूरा गाना देखने की उत्सुकता लोगों में बढ़ गई है। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के डांस की लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों क्लासिकल डांस करते हुए दिखाई दी हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो ने धमाल मचा दिया है। कुछ ही समय में यह ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है। 1 घंटे के भीतर ही इसे 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल पर ‘अमी जे तुमार 3.0’ का यह वीडियो जारी किया गया है। 1 मिनट 42 सेकंड का यह वीडियो है। जिसमें पूरे गाने के कुछ हिस्से को दिखाया गया है। इसमें माधुरी दीक्षित और विद्या बालन एक साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों को डांस करते देख दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच गई है और वह बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यह पूरा गाना देखना है।
ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन को लेकर ऐश्वर्या राय ने अनुष्का शर्मा से कही थी ये बात…
कुछ समय पहले ही सॉन्ग लॉन्च के दौरान विद्या बालन माधुरी दीक्षित की तारीफ करते हुए नजर आई थी। उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म में डांस सीक्वेंस करने के अपने अनुभव को साझा किया और यह बताया कि यह ऐसे कलाकार के साथ डांस का मंच साझा करना अपने आप में सम्मान की बात है जिसे आप बचपन से देख रहे हैं। विद्या बालन ने इस दौरान यह भी बताया कि माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना उनके लिए सम्मान की बात तो है ही लेकिन यह उनके लिए चुनौती भी थी, क्योंकि उन्हें हर वक्त यह डर सता रहा था कि अगर उनके डांस स्टेप में कोई गलती हो गई तो उनकी वजह से माधुरी दीक्षित परेशान हो सकती हैं।
यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद यह गाना ट्रेडिंग लिस्ट में आ गया है। 1 घंटे के भीतर ही से 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा, कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं कि इस गाने और डांस को लेकर लोग माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को मास्टर पीस बताया जा रहा है।