ये रिश्ता क्या कहलाता है में शुरू होगा भूत वाला ट्रैक
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने नए ट्विस्ट और सस्पेंस से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। राजन शाही के इस शो में अब एक नया और रोमांचक ट्रैक शुरू होने वाला है, जिसमें रिसॉर्ट का रहस्यमयी कमरा नंबर 333 कहानी का अहम हिस्सा बनेगा। यह ट्रैक शो में थ्रिल और इमोशन का नया तड़का लगाने वाला है।
अरमान और अभीरा की नजदीकियां
लेटेस्ट एपिसोड्स में देखा गया कि अरमान भले ही गीतांजलि के साथ मसूरी आता है, लेकिन उसका दिल अभीरा के पास ही है। दुर्गा प्रतिमा की तैयारियों के दौरान अरमान और अभीरा मिलकर प्रतिमा को बचाते हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखकर गीतांजलि असहज हो जाती है। उसे लगता है कि अरमान की जिंदगी में उसकी जगह आज भी पूरी तरह से नहीं बनी है।
आने वाले एपिसोड्स का फोकस रिसॉर्ट के कमरा नंबर 333 पर होगा। रिसॉर्ट के गेस्ट इस कमरे की लाइट खराब होने की शिकायत करेंगे। जब इस समस्या को देखने अभीरा कमरे में जाएगी, तो उसे कुछ अजीब सा महसूस होगा। ऐसा लगेगा मानो कमरा भूतिया है। मायरा और कावेरी उसे समझाने की कोशिश करेंगी, लेकिन अभीरा को वहां असामान्य घटनाओं का एहसास होगा। कहा जा रहा है कि इस कमरे का कनेक्शन रिसॉर्ट के पुराने इतिहास और अक्षरा की यादों से जुड़ा हो सकता है। यह रहस्य शो में नया सस्पेंस लेकर आएगा।
दूसरी ओर, कियारा की जिंदगी में भी नया मोड़ आने वाला है। वह धीरे-धीरे नशे की लत से बाहर निकल जाएगी और नौकरी की तलाश शुरू करेगी। मुश्किल वक्त में अभीर उसका सहारा बनेगा और उसका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा। यह ट्रैक कियारा और अभीर के बीच दोस्ती और समझदारी को और मजबूत करेगा। हनीमून ट्रैक से पहले अरमान और गीतांजलि के बीच बड़ा झगड़ा होगा।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो पर कानूनी पचड़ा, बाबूराव के किरदार को लेकर नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस
गीतांजलि शिकायत करेगी कि अरमान न तो उसे पत्नी का अधिकार देता है और न ही शादी का सम्मान। जवाब में अरमान साफ कह देगा कि उसका दिल सिर्फ अभीरा से प्यार करता है। हालांकि परिवार की इज्जत के लिए वह गीतांजलि के साथ हनीमून पर जाने का फैसला करेगा। आने वाले एपिसोड्स में ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों को रोमांच, सस्पेंस और इमोशंस का कॉम्बिनेशन देने वाला है। खासकर कमरा नंबर 333 का राज़ कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाएगा और शो की दिशा बदल सकता है।