71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
71st National Film Award: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 23 सितंबर 2025 को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए जा रहे हैं और भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बेहद प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है।
दरअसल, इस साल मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। इस अवॉर्ड के साथ उन्हें स्वर्ण कमल पदक, एक शॉल और 15 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। मोहनलाल का यह सम्मान उनके तीन दशक लंबे करियर और फिल्मों में योगदान के लिए है। इसके अलावा कई और सितारों को भी उनके योदगाने के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं उन्हें अवॉर्ड्स से साथ कितनी मोटी रकम मिलने वाली है…
ये भी पढ़ें- 71st National Film Award: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
आपको बता दें, 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 की घोषणा 1 अगस्त 2025 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई थी। इस साल के जूरी सदस्यों में मिथुन चक्रवर्ती, शंकर महादेवन और आशुतोष गोवारिकर शामिल थे, जिन्होंने विजेताओं का चयन किया। हालांकि, आज विज्ञान भवन में हुए इस समारोह में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे मौजूद रहे। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण, पदक और नकद राशि के साथ विजेताओं का सम्मान भी मिला। जो भारतीय सिनेमा के उत्कृष्ट योगदान को सलाम करने का एक बड़ा अवसर माना गया।