फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का तीसरे दिन रहा दमदार प्रदर्शन
120 Bahadur Box Office Collection: फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी दिन थिएटर्स में रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ भी उतरी, जिसके चलते दोनों फिल्मों के बीच सीधे मुकाबले की स्थिति बन गई। हालांकि रिलीज के पहले दिन ‘120 बहादुर’ कमाई के मामले में ‘मस्ती 4’ से पीछे रह गई, लेकिन दूसरे ही दिन दर्शकों की तारीफ और वर्ड ऑफ माउथ का असर साफ नजर आया।
‘120 बहादुर’ की कमाई में 71 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला और इसने ‘मस्ती 4’ को कमाई में पछाड़ दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 3.85 करोड़ रुपये पहुंच गई, जिससे साफ है कि दर्शक इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म की रफ्तार जारी है।
सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दोपहर 4:05 बजे तक 1.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 7.92 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं, रात के शो के बाद इसमें बदलाव संभव है। ‘120 बहादुर’ की लागत भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी लंबा सफर तय करना होगा। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो रिलीज के एक दिन के अंदर ही फिल्म ने 2.70 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया था।
यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला में हुई उस ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारत के 120 वीर सैनिकों ने चीन के 3000 सैनिकों का सामना किया था। इस घटना को आज भी भारतीय सेना की बहादुरी की मिसाल के रूप में याद किया जाता है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है, जो इस लड़ाई के मुख्य नायक थे। फरहान ने न सिर्फ एक्टर के रूप में बल्कि निर्माता के तौर पर भी इस प्रोजेक्ट में योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें- अमाल मलिक और तान्या मित्तल को मिला एकता कपूर का ऑफर, बिग बॉस में मची खुशी
फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म में राशी खन्ना और अंकित सिवाच भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कई फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की कहानी, सिनेमैटोग्राफी और फरहान के दमदार अभिनय की तारीफ की है। ‘120 बहादुर’ की कमाई आने वाले दिनों में किस मोड़ पर जाती है, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन फिलहाल दर्शकों की रुचि देखते हुए फिल्म की आगे की यात्रा मजबूत नजर आ रही है।