सुप्रिया सुले (सोर्स: एएनआई)
नागपुर: विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सुप्रिया सुले नागपुर में थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बयान पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कोई अपने दुश्मन के बारे में भी ऐसी बात नहीं करता कि यह उनका आखिरी चुनाव है। हर कोई चाहता है कि लोग लंबी उम्र जियें और 100 वर्ष तक जीवित रहते हुए आगे बढ़ें।
सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार इस प्रकार का बयान कैसे दे सकते हैं, इससे सभी हैरत में हैं। अजित दादा का ये बयान चौंकाने वाला भी है। उन्होंने अपने पिता शरद पवार पर इस प्रकार की टिप्पणी पर नाराजगी भी जताई।
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कौन दुश्मन कहता है कि ये शरद पवार का आखिरी चुनाव है। कोई किसी के बारे में ऐसी बात नहीं करता। ये चौंकाने वाला बयान है। पिछले 6 दशकों की राजनीति में शरद पवार ने हमेशा विकास के मुद्दे पर वोट मांगा है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के बीच अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का झटका; शरद पवार की फोटो और पार्टी के नाम को लेकर दिए ये निर्देश
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी भावनात्मक आधार पर वोट नहीं मांगा। चाहे शरद पवार का जीवन हो या किसी अन्य व्यक्ति का। मैं भले ही मोदी का विरोधी हूं लेकिन हम चाहते हैं कि वे 100 साल तक जीवित रहें। सुप्रिया सुले ने कहा कि हर कोई लंबी और खुशहाल जिंदगी जीना चाहता है।
एक इंटरव्यू में बोलते हुए अजित पवार ने दावा किया कि 5 साल पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए शरद पवार, अमित शाह और गौतम अडानी की मीटिंग हुई थी। इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि आपको अजित पवार से पूछना होगा कि बैठक हुई या नहीं। सुप्रिया ने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसी कोई बैठक हुई थी या नहीं, मुझे सुबह शपथ ग्रहण समारोह की कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें:– CM एकनाथ शिंदे ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- महिलाओं पर बुरी नजर डालने वालाें का अंजाम बदलापुर जैसा होगा