
कांसेप्ट फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र में चुनावी महाभारत से पहले जुबानी जंग का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को भाजपा नेता और सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘वोट जिहाद’ वाला बयान देकर महाराष्ट्र की राजनीति में चिंगारी भड़का दी। इसके बाद अब विपक्षी पार्टियां उनपर हमलावर हैं। सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गज नेताओं ने इस बयान को मुद्दा बनाकर फडणवीस को निशाने पर लिया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘वोट जिहाद’ वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गृह मंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है। उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है, क्योंकि उन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है।
सांसद सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि उनकी पार्टी ईडी और सीबीआई एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। यह दूसरी पार्टियों को तोड़ने और उनके चुनाव चिन्ह को छीनने का काम करती है। इसलिए मैं उनके बयान से हैरान नहीं हूं, क्योंकि उनके पास कोई और एजेंडा नहीं है।
VIDEO | Here’s what Nationalist Congress Party (Sharadchandra Pawar faction) MP Supriya Sule (@supriya_sule) said on Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis’ ‘vote jihad’ remark. “Devendra Fadnavis as state Home Minister has given one of the worst track records in Maharashtra… pic.twitter.com/ZZ93eyIgi9 — Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024
यह भी पढ़ें:- शरद पवार की पार्टी ने जारी किया आरोपपत्र, महायुति सरकार पर लगाए कई आरोप
‘वोट जिहाद’ वाले बयान को लेकर फडणवीस को निशाने पर लेते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अगर मुस्लिम वोटों को जिहाद बताते हैं तो आप भी हिंदू वोटों का जिहाद कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी डिप्टी सीएम के बयान को समानता के मूल्यों का अपमान करार दिया है।
शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेत संजय राउत ने भी फडनवीस के बयान को लेकर उन पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि क्या भ्रष्टाचारी लोगों से गठबंधन करना वोट जिहाद नहीं है? उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे का जिक्र करते हुए कहा कि आप ऐसे व्यक्ति के साथ गठबंधन में हैं जिसने 70 हजार करोड़ का घोटाला किया है।
आपको बता दें कि कोल्हापुर में कनेरी मठ संत समावेश के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 14 सीटों पर वोट जिहाद देखने को मिला। एक खास समुदाय के लोगों ने हिंदुत्व के उम्मीदवारों को हराने के लिए बढ़-चढ़कर वोट किया। साथ ही उन्होंने दूसरे समुदायों की जनसंख्या वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में वोट जिहाद का पैटर्न देखने को मिला।
यह भी पढ़ें:- लाडकी बहिन को लेकर CM एकनाथ शिंदे का वादा, बहनों का समर्थन मिला तो 3000 कर देंगे सहायता राशि






