नामांकन दाखिल करते शिवसेना नेता शाइना एनसी (सोर्स: एक्स@ShainaNC)
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शाइना एनसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना की उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। शाइना एनसी नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुंबादेवी के मंदिर पहुंची और पूजा की। मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि मुंबईकर महायुति सरकार को फिर से मौका देंगे ताकि हम उसी गति से काम कर सकें। लाडकी बहिन योजना हर घर तक पहुंच गई है और मुझे विश्वास है कि वे सभी महिलाएं एक महिला उम्मीदवार का समर्थन करेंगी।”
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शाइना एनसी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा। यह सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
आज मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से महायुति उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया।
इस दौरान उपस्थित जनता-जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह और महायुति के प्रति अटूट विश्वास से स्पष्ट है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde ,… pic.twitter.com/PhzL7l2Axo
— Shaina Chudasama Munot (@ShainaNC) October 29, 2024
यह भी पढ़ें:– नवाब मलिक को लेकर महायुति में दो फाड़, शिवसेना ने उतारा उम्मीदवार, बीजेपी का सुरेश पाटिल को समर्थन
शाइना एनसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि “मैंने मुंबादेवी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। मैं भाजपा से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गई हूं।” शाइना ने महायुति गठबंधन पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में महायुति विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।
शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि “नामांकन के दौरान मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं के उत्साह व महायुति में उनकी अटूट आस्था से यह स्पष्ट है कि राज्य में महायुति की सरकार फिर से भारी बहुमत से बनने जा रही है।”
यह भी पढ़ें:– शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 5 और प्रत्याशी घोषित किए, मोहोल से सिद्धी कदम की उम्मीदवारी रद्द की
नामांकन दाखिल करने के बाद शाइना एनसी ने कहा कि “हम सब मिलकर मुंबादेवी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे।” मुंबादेवी, मुंबई शहर जिले के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। मुस्लिम बहुल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से अमीन पटेल 2009 से अपराजित रहे हैं।