आशीष देशमुख के लिए समर्थन जुटाने सावनेर पहुंचे रवि किशन
नागपुर: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर रविवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन आशीष देशमुख के लिए समर्थन जुटाने सावनेर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि सावनेर-कलमेश्वर क्षेत्र के भाजपा-महायुति के उम्मीदवार आशीष देशमुख विकास की शत प्रतिशत गारंटी। हमारा भोजपुरी, उत्तर प्रदेश व बिहारी समाज ही देशमुख को विधानसभा पहुंचाने में महत्वपूर्ण घटक होगा। इस समाज का हर एक वोट देशमुख के खाते में जाएगा। राज्य में फिर से महायुति की सरकार आएगी। ऐसा वक्तव्य भाजपा के सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने किया।
रविवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन चनकापुर में आयोजित रोड शो व जाहीर सभा में शामिल होने आये थे। दहेगांव रंगारी, खापरखेड़ा, भानेगांव, सिल्लेवाड़ा, वलनी, चनकापुर, पिपला डाक बंगला, सद्भावना कॉलोनी, सावनेर डब्ल्यूसीएल कॉलोनी, सावनेर शहर मार्ग से रोड शो आयोजित किया था। सभा को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि लाडली बहन योजना अंतर्गत 2,100 हर माह मिलेंगे, किसानों का कर्ज माफ हुआ है।
यह भी पढ़ें:- अमित शाह के तुष्टिकरण के दावे को नाना पटोले ने किया खारिज, बोले- हम ‘हिंदू-मुस्लिम’ में नहीं फंसेंगे
रवि किशन ने कहा कि वृद्धों को पेंशन 2,500 रुपये मिलेगी। अपनी योजना अद्भुत है। इसलिए देशमुख के लिए आपसे मिलने यहां आया हूं। आगामी 20 तारीख को मेरी समाज की माता और बहनें, पुरुष भी देशमुख को वोट करने आएंगे, ऐसा विश्वास दिलाता हूं। यह सरकार ईमानदार है, इसलिए सबका कल्याण होना निश्चित है। मैं गोरखपुर से सावनेर-कलमेश्वर क्षेत्र की जनता के लिए आया हूं, ऐसा भी उन्होंने कहा। यदि अपने क्षेत्र का विकास चाहते हो तो देशमुख को जिताना होगा, ऐसा आह्वान भी सांसद रवि किशन ने किया। भोजपुरी समाज का आशीर्वाद आशीष देशमुख के साथ है।
यह भी पढ़ें:- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एसटीएफ-मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, नेपाल भाग रहा शातिर शूटर बहराइच से गिरफ्तार
भोजपुरी समाज की प्रगति केवल भाजपा ही कर सकती है यह बात भी उन्होंने कही। देशमुख ने भी जनता को विश्वास दिलाया कि विधायक बनने के बाद वे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करके दिखाएंगे। इस मौके पर सांसद बंटी शाहू, विधायक दिनेश राय मुनमुन, नाना मोहोड, कृष्णा यादव, नरेंद्र ठाकुर, नाना पांडे, विधायक कृपाल तुमाने, अशोक धोटे, किशोर चौधरी, अशोक तांदूलकर, पृथ्वीराज बोरकर, बबलू ठाकुर, नेहा भोकरे, विनोद सातंगे, राहुल बागडे समेत अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभा में स्थानीय नागरिक, समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।