दीपक मानकर (सौजन्य-एक्स)
पुणे: महाराष्ट्र में हाल ही में 288 विधानसभा सीटों मे विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को संपन्न हुए है। इस दौरान सभी राजनीतिक दल दांवा कर रहे है कि उनकी सरकार बहुमत से जीतने वाली है। इस दौरान पुणे में एनसीपी अध्यक्ष दीपक मानकर ने महायुति की जीत का भरोसा दिलाया।
एनसीपी अध्यक्ष दीपक मानकर का मानना है कि महायुति ने जनता का भरोसा जीता है और इस बार महायुति की सरकार सत्ता में आने वाली है। महायुति की 180 सीटें महाराष्ट्र में आने का दांवा किया हैं। दीपक मानकर ने कहा कि पार्टी ने जनता के लिए बहुत काम किया है, जिसे देखकर जनता ने महायुति को वोट दिया है।
कांग्रेस के उम्मीदवार हवा में चल रहे है, जिसका जवाब उन्हें मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने दांवा किया कि 100 प्रतिशत इस बार महायुति सत्ता में चुन कर आने वाली है। दीपक मानकर ने लाड़की बहिन योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि लाड़की बहिन योजना को भारी प्रतिसाद मिला है।
#WATCH | On Maharashtra Assembly elections exit polls, Pune NCP president Deepak Mankar says, "We know that public supports the work that we do. It will be disclosed in these elections. I think Mahayuti will get 180 seats here…Our candidates have done good work in their… pic.twitter.com/RMQGhrQkJz
— ANI (@ANI) November 22, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर पुणे एनसीपी अध्यक्ष दीपक मानकर ने कहा, “हम जानते हैं कि जनता हमारे काम का समर्थन करती है। इन चुनावों में इसका खुलासा हो जाएगा। मुझे लगता है कि महायुति को यहां 180 सीटें मिलेंगी। हमारे उम्मीदवारों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा काम किया है। पुणे में महायुति सभी 8 सीटें जीतेगी।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बताते चलें, कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है। मतगणना से पहले, पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों पर आवश्यक बैरिकेडिंग पूरी कर ली गई है।
मतगणना के दिन की तैयारियों के बारे में गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए, सुहास दिवसे ने कहा, “आवश्यक बैरिकेडिंग की गई है। हम लॉजिस्टिक्स के मामले में तैयार हैं। मतगणना के लिए, हमने माइक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।”
मतगणना प्रक्रिया की औपचारिकताओं के बारे में बताते हुए, सुहास दिवसे ने कहा, “हम सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू करेंगे। उससे एक घंटे पहले, स्टोर रूम खोला जाएगा। औसतन, प्रत्येक टेबल पर 400 डाक मतपत्र गिने जाएंगे।”