उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर में बैग चेकिंग करते अधिकारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की मंगलवार को एक बार फिर चेंकिंग हुई है। 24 घंटे में दूसरी बार उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच हुई जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि बार-बार तलाशी लिया जाना गलत है। उद्धव ठाकर ने निर्वाचन आयोग और भाजपा पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बार-बार चेकिंग कर एजेंसियां परेशान करने का काम कर रही है।
इस मामले में अब निर्वाचन आयोग की तरफ से जवाब आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि एजेंसियां निर्धारित एसओपी का पालन कर रही हैं। SOP के तहत ही उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस का इतिहास टूटे वादों और झूठे आश्वासनों से भरा पड़ा, मुंबई से अनुराग ठाकुर का हल्लाबोल
मंगलवार को लातूर में सभा करने पहुंच उद्धव ठाकरे के बैग की चुनाव अधिकारियों ने दूसरी बार तलाशी ली। इससे उद्धव ठाकरे नाराज हो गए है। उन्होंने जांच अधिकारियों से नाम और नियुक्ति पत्र दिखाने के लिए कहा। हालांकि बाद में अधिकारियों को बैग की तलाशी लेने की अनुमति दे दी। साथ उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनका गुस्सा अधिकारियों पर नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की एकतरफा कार्रवाई से परेशानी है।
While the Entirely Compromised commission shamelessly carries on trying to delay Uddhav Thackeray ji to his sabhas by frisking, the question is, why isn’t the PM or other ministers visiting Maharashtra to promote bjp’s loot being frisked this way?
What a disgrace it’s turning… https://t.co/PxPKKsPhTu
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 12, 2024
बता दें कि निवार्चन आयोग के एक अधिकारी ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी। इससे उद्धव ठाकरे नाराज हो गए और कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था।
यह भी पढ़ें:– महाविकास अघाड़ी ने तय कर दिया है सीएम फेस? संजय सिंह ने कर दिया नाम का ऐलान!
वीडियो में उद्धव ठाकरे बैग की चेकिंग करने आए चुनाव आयोग के अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। ठाकरे ने सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन वीडियो में अधिकारी से कहते नजर आ रहे है कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। साथ ही उद्धव ने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।