उमर अब्दुल्ला को मिला उपराज्यपाल का पत्र (सोर्स: एक्स@OmarAbdullah)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए उमर अब्दुल्ला को 16 अक्टूबर को आमंत्रित किया। जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पत्र मिला, जिसमें उन्हें जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। एलजी के प्रधान सचिव ने उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने के आमंत्रण पत्र सौंपा है।
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “एलजी मनोज सिन्हा के प्रधान सचिव से मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने मुझे उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से एक पत्र सौंपा जिसमें मुझे जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है।”
JKNC Vice President Omar Abdullah receives the letter from Lt Governor Manoj Sinha, inviting him to form the next government in J&K. pic.twitter.com/5taoYyXmSD
— ANI (@ANI) October 14, 2024
बता दें कि 13 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया था। जम्मू-कश्मीर में पिछले 6 साल से राष्ट्रपति शासन लगा था। हाल ही में प्रदेश में हुए चुनाव के बाद नई सरकार के गठन से पहले राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश 13 अक्टूबर को रविवार देर रात जारी किया गया।
गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए मुख्यमंत्री की शपथ के तुरंत पहले राष्ट्रपति शासन खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। नए सीएम के रूप में उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले हैं।
वहीं 14 अक्टूबर की शाम को जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पत्र मिला, जिसमें उन्हें जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। एलजी के प्रधान सचिव ने उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने का यह आमंत्रण पत्र सौंपा है।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में राजभवन पहुंचकर उपराज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। साथ ही कांग्रेस, सीपीएम, आम आदमी पार्टी और निर्दलिय विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने का अनुराध भी किया है।