हिंगणा में बोलते हुए नितिन गडकरी (सोर्स-एक्स @nitin_gadkari)
नागपुर: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को हिंगणा में बीजेपी प्रत्याशी समीर मेघे के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां बोलते हुए गडकरी ने कहा कि पिछले दस सालों में हिंगणा विधानसभा क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपए के काम हुए हैं। यहां कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल तक देश की सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने साधारण गांवों तक जाने वाली सड़कें तक नहीं बनाईं
गडकरी ने कहा कि ‘बुटीबोरी इलाके में बड़ी संख्या में उद्योग आए हैं। इंटरनेशनल लॉ स्कूल, ट्रिपल आईआईटी आए। 4,000 करोड़ रुपये की रिंग रोड पूरी हो चुकी है। इस क्षेत्र को नये सिरे से विकसित किया जा रहा है। मिहान का क्षेत्रफल बढ़ाने की कोशिश है। अच्छी सड़कें बनीं। इस क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय मानक पक्षी पार्क स्थापित किया गया है। बूटीबोरी में साढ़े चार करोड़ का मदर डेयरी प्लांट शुरू होने जा रहा है। अगले दो साल में बूटीबोरी तक मेट्रो पहुंच जाएगी।
दत्ता मेघे और समीर ने बहुत अच्छा काम किया है। दोनों का आग्रह रहता था कि हिंगणा में एक बड़ा मेडिकल कॉलेज खोला जाये। एक दिन उन्होंने निर्णय लिया और बाद में कोरोना के दौरान उसी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से लोगों की सेवा की। हजारों गरीबों की जान बचाने का काम किया। उसका श्रेय समीर मेघे को जाता है।
गडकरी ने कांग्रेस को 1975 के आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हम पर संविधान बदलने का आरोप लगाया गया लेकिन आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने संविधान का उल्लंघन किया। कांग्रेस संविधान तोड़ने की दोषी है लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसी स्थिति भी है।
यह भी पढ़ें:- “…तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे” पुणे में राज ठाकरे ने खेला हिंदुत्व का कार्ड, उद्धव को बनाया निशाना
हिंगणा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा-महायुति के उम्मीदवार समीर मेघे के प्रचार के लिए टाकलघाट और बूटीबोरी में बैठक की। पूर्व विधायक नाना श्यामकुले, सागर मेघे, आशीष उमरे, हरिश्चंद्र अवचट, धनराज अष्टनकर, प्रदीप ठाकरे, किशोर माथनकर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:- ‘बंटोगे तो कटोगे’ ने करवा दिया एनडीए में बंटवारा? महाराष्ट्र से लेकर यूपी-बिहार तक सामने आए मतभेद