संजय राउत और नाना पटोले (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। इसके लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। जिसमें अब मात्र एक महीने का समय बचा है। लेकिन अब दोनों प्रमुख गठबंधनों ने सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं किया है। महायुति के सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय माना जा रहा है। वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान की खबरें आ रही हैं। सूत्रों की माने तो एमवीएम में शामिल कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी में कई सीटों को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।
सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सोमवार को इन खबरों को अपवाह बताते हुए कहा कि महा विकास आघाड़ी 288 विधानसभा सीट में से 210 पर आम सहमति पर पहुंच गई है जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
संजय राउत ने महायुति में शामिल शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एमवीए का उद्देश्य महाराष्ट्र को लूटने वाली ताकतों की हार सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ‘‘हम 210 सीट पर आम सहमति पर पहुंचे हैं। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमारा लक्ष्य एक संयुक्त ताकत के रूप में चुनाव लड़ना है और हम महाराष्ट्र को लूटने वाली ताकतों को हराएंगे।”
यह भी पढ़ें:– सुप्रिया सुले ने शिवसेना पर लगाया नैतिकता का ढोंग करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
इधर नाना पटोले ने भी शिवसेना यूबीटी के महाविकास आघाड़ी से अलग होने के बारे में बताते हुए कहा कि यह बात निराधार है। एमवीए के सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिंग को लेकर बात अंतिम दौर में है। साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि “हमने आज 96 सीटों पर चर्चा की है। चर्चा में कुछ सीटें हैं, लेकिन हमने उन पर बात नहीं की। हम कल शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात करेंगे। 30-40 सीटों पर बंटवारे की समस्या बनी हुई है, हम इसका रास्ता निकालेंगे।”
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना ने रामटेक और अमरावती लोकसभा की सीटें कांग्रेस को दिए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन उसके बदले शिवसेना विदर्भ में 3 सीटें चाहती है। जिस पर कांग्रेस भी अपना दावा ठोंक रही है। कहा जा रहा कांग्रेस विदर्भ से शिवसेना को तीन सीटें देने के मूड में नहीं है। इसी के साथ नागपुर में 6 सीटों में से शिवसेना (यूबीटी) कम से कम दो सीटों की मांग कर रही है। लेकिन कांग्रेस सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:– छगन भुजबल के घर में होगी बगावत, MVA के संपर्क में समीर भुजबल! महायुति के लिए नांदगांव सीट बनी मुसीबत