मीम (Meme On Election) के द्वारा मजाक उड़ाने में एक्टर से लेकर से आम आदमी तक एक्स पर अपना प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Haryana Election Results : देश में इलेक्शन के एलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स (Meme On Election) की बाढ़ आई हुई है। मीम (Meme On Election) के द्वारा मजाक उड़ाने में एक्टर से लेकर से आम आदमी तक एक्स पर अपना प्रतिक्रिया दे रहे हैं, बता दें कि बहुत से लोग फिल्मी मीम्स के द्वारा भी अपना प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आए है। जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं।
"हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को जलेबी के साथ फाफड़ा भी खिला दिया!" Jalebi #HaryanaAssemblyElection2024 #VineshPhogat pic.twitter.com/tllISdC7Ej
— Qaem Mehdi (@Qaem_Mehdi) October 8, 2024
दरअसल 90 विधानसभा वाले हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थीं। जिसमे से BJP की सरकार पिछले 10 सालों से है। बता दें की इस बार कांग्रेस को सत्ता में वापस आने की पूरी उम्मीद थीं, इसके दौरान सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस की मज़े लेते दिख रहे है, और कुछ फनी मीम्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नज़र आए…
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र की जनता से अपील, वोटर भाईयों और बहनों वोट जरूर डालना
Meme on election
बता दें कि एक यूजर ने तो फनी मीम बनाते हुए कांग्रेस की हालत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक सीन से ही तुलना कर दी। तो वही दूसरे यूजर्स ने राहुल गांधी के जलेबी फैक्ट्री वाले बयान पर चुटकी लेते दिखे।