आशीष जायसवाल और विशाल बरबटे (डिजाइन फोटो)
नागपुर: शिवसेना शिंदे गुट की ओर से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को घोषित की गई, जिसमें कुल 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। सूची के अनुसार विदर्भ से 5 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके तहत रामटेक से आशीष जायसवाल को उम्मीदवार चुना गया है। वहीं, ठाकरे गुट की ओर से बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इसके तहत ठाकरे गुट ने रामटेक से विशाल बरबटे को मैदान में उतारा है।
अब रामटेक में जायसवाल बनाम बरबटे की बीच चुनावी घमासान होगा। देखने वाली बात यह है कि शिवसैनिकों की शिवसैनिकों के साथ भिड़ंत में किस गुट का पलड़ा भारी होता है। हालांकि, ठाकरे गुट की ओर से रामटेक का जिम्मा बरबटे को सौंपा गया है लेकिन चर्चा है कि इससे रामटेक में पुराने शिवसैनिकों में नाराजगी है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव: नागपुर जिले में दूसरे दिन 3 नामांकन दाखिल, जानिए किस सीट से किसने भरा पर्चा
महाविकास आघाड़ी में दक्षिण नागपुर और रामटेक के बीच की दरार आखिरकार सुलझ गई है। चूंकि दोनों पार्टियां इन सीटों पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, इसलिए खबर है कि नतीजा एक-एक ही रहेगा। कांग्रेस भले ही गिरीश पांडव को दक्षिण का फाइनलिस्ट मान रही है लेकिन दिल्ली में लॉबिंग जारी है।
दूसरा गुट अब भी मानने को तैयार नहीं है। दिल्ली में फील्डिंग चल रही है क्योंकि पांडव यहां से नहीं चाहिए। जानकारी के मुताबिक प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल, विशाल मुत्तेमवार और नितिन कुंभलकर ने तीनों में से एक का दावा पेश किया है। चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, महासचिव अविनाश पांडे, पांडव के लिए जोर लगा रहे हैं। खास बात है कि पार्टी ने इस सीट को जीतने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानिए किसे मिलीं कितनी सीटें