नागपुर कलेक्टोरेट (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। नामांकनपत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी। आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन बुधवार को नागपुर जिले में 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें काटोल, नागपुर उत्तर और नागपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नागपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विनिल रमेश चौरसिया, नागपुर उत्तर (अजा) विधानसभा क्षेत्र से विकास इंडिया पार्टी के संतोष तुलसीराम चव्हाण और काटोल विधानसभा क्षेत्र से लीलाधर मारोतवार कुडे ने निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें:– आचार संहिता उल्लंघन में सीएम शिंदे का जिला अव्वल, ठाणे से मिली 218 शिकायतें
नागपुर जिले की 12 विधानसभा सीटों में कुल 274 आवेदन लिए गए। काटोल में 22, सावनेर में 22, हिंगणा 25, उमरेड 22, दक्षिण-पश्चिम नागपुर 13, दक्षिण नागपुर 29, पूर्व नागपुर 27, मध्य नागपुर 22, पश्चिम नागपुर 30, उत्तर नागपुर 21, कामठी 24 और रामटेक के लिए 17 समेत कुल 274 नामांकन पत्र लिए गए।
बता दें कि नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कामठी से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को टिकट दिया है। वहीं नागपुर दक्षिण से मोहन मते, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:– शरद पवार ने सुलझाया MVA के सीट बंटवारे का झगड़ा, विजय वडेट्टीवार ने दिया बड़ा बयान
नागपुर जिले की रामटेक विधानसभा सीट पर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने होंगे। बीजेपी की सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रामटेक सीट से आशीष जायसवाल को उम्मीदवार चुना गया है तो आशीष के खिलाफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने विशाल बरबटे को चुनावी रण में उतारा है।