भाजपा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी के बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई कर सख्त कदम उठाए है। हाल ही में आगामी चुनाव में टिकट न मिलने से भाजपा और महायुति के कई नेता नाराज हो गए थे, जिसके चलते नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
महायुति और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार जैसे बड़े नेताओं ने बागी नेताओं को मनाने की बहुत कोशिश की। जिसके बाद कुछ नेताओं ने तो अपना नामांकन वापस ले लिया लेकिन कुछ अपनी बात पर अड़े रहे और आखिरी मौके तक अपना नामांकन वापस नहीं लिया।
इस पर अब कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है और बीजेपी की 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी है। पार्टी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें पार्टी धर्म का पालन न करने पर 40 नेताओं को निष्कासित करने की घोषणा कर दी गई हैं।
महाराष्ट्र भाजपा ने पार्टी अनुशासन का पालन न करने और उसे तोड़ने के आरोप में 37 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Maharashtra BJP has expelled 40 of its workers/Leaders from the party in 37 different Assembly constituencies for not following party discipline and breaking it. pic.twitter.com/I1nk5lRoL6
— ANI (@ANI) November 6, 2024
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बानायी प्रचार समिति, इन बड़े नेताओं को किया शामिल
भाजपा द्वारा जारी इस लिस्ट में धुले से श्रीकांत करर्ले और सोपान पाटील, जलगांव शहर से मयुर कापसे और आश्विन सोनवणे, अकोट से गजानन महाले वाशिम से नागेश घोपे, बडनेरा से तुषार भारतीय, अमरावती से जगदीश गुप्ता अचलपूर से प्रमोद सिंह गडरेल आदि नेता शामिल है।
साकोली से सोमदत्त करंजेकर, आमगांव से शंकर मडावी, चंद्रपूर से ब्रिजभूषण पाझारे, ब्रम्हपूरी से वसंत वरजुरकर, वरोरा से राजू गायकवाड और अतेशाम अली, उमरखेड से भाविक भगत और नटवरलाल उंतवल, नांदेड़ उत्तर से वैशाली मिलिंद देशमुख और मिलिंद उत्तमराव देशमुख आदि कार्यकर्ता शामिल है।
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे ने शरद पवार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- महाराष्ट्र की जनता में जाति का जहर घोला