
(सोर्स: सोशल मीडिया)
पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही कई कंपनियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं। इसके मुताबिक, महायुति एक बार फिर सत्ता में आ रही है। तो कुछ एग्जिट पोल एजेंसियों के मुताबिक, महाविकास आघाड़ी की किस्मत चमक रही है। वहीं अगर पुणे की बात करें तो इस बार पुणे जिले में भारी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस वजह से पिछले साल की तुलना में पुणे में इस साल के वोटिंग परसेंटेज में बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में 54.74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ था, जिसकी तुलना में इस साल पुणे जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़त नजर आई है। बताया जा रहा है कि इस बार पुणे जिले में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब देखना ये है कि बढ़ा हुआ प्रतिशत महायुति या महाविकास अघाड़ी, किसके किस्मत में आता है। ये जानने के लिए अब सबकी नजर शनिवार को होने वाली मतगणना पर टिकी है।
महाराष्ट्र बिटकॉइन घोटाले से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर पुणे जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह की तुलना में दोपहर के सत्र में मतदान दर में बढ़ोतरी हुई। सुबह बड़े उत्साह के साथ मतदान शुरू हुआ था, लेकिन मतदान केंद्र पर अपेक्षा से कम भीड़ थी।
बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच औसतन साढ़े पांच प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद हर दो घंटे के बाद आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ते गए। हालांकि, दोपहर 3 बजे के बाद मतदान केंद्र पर भीड़ बढ़ गई। वहीं शाम पांच बजे तक जिले में कुल 54.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 88 लाख 49 हजार 590 पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बताई जा रही है।
नागपुर से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
इस दौरान कोथरूड और मंगलवार पेठ में EVM मशीन में खराबी आ गई थी, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही तृतीय पंथियों ने भी मतदान प्रक्रिया में सहभाग लिया। वहीं ‘घे भरारी’ और ग्रहक पेठ की ओर से सुबह के समय मतदान कर रहे नागरिकों के लिए चाय और नाश्ते का मुफ्त में प्रबंध किया गया था।






