अमित ठाकरे व सदा सरवणकर (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच सोमवार दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने का समय खत्म हो गया है। महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीटों में से एक मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार सदा सरवणकर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।
दरअसल, शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार सदा सरवणकर का दावा है कि राज ठाकरे ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरवणकर ने भी चुनावी मैदान से पीछे न हटने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को यहां कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें:- बीजेपी एक साजिश है, यूबीटी नेता ओमराज निंबालकर का आरोप बोले – एकनाथ शिंदे के करीबी को हिरासत में लेकर ईडी ने तोड़ी शिवसेना
आपको बता दें कि मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना शिंदे ने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को मैदान में उतारा है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल, राज ठाकरे माहिम इलाके के रहने वाले हैं। साल 2009 में उनकी पार्टी एमएनएस के उम्मीदवार नितिन देसाई ने यहां से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद 2014 में अविभाजित शिवसेना के सदा सरवणकर ने जीत दर्ज की। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सरवणकर ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, तब हालात अलग थे। तब शिवसेना अविभाजित थी और मनसे से कोई बड़ा चेहरा मैदान में नहीं था।
पहले माना जा रहा था कि शिंदे गुट के उम्मीदवार सदा सरवणकर माहिम सीट से अपना नामांकन वापस ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। उद्धव गुट की शिवसेना ने यहां से महेश सावंत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के इस बागी नेता ने नामांकन लिया वापस, महाराष्ट्र चुनाव के लिए अब MVA के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का करेंगे समर्थन