अरविंद केजरीवाल (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर एक बड़ी बैठक की है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की। केजरीवाल को आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिये जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल कल पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, हरियाणा विधानसभा चुनाव में होगा फायदा!
आप’ ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर वार्ता विफल होने के बाद अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, ‘आप’ नेताओं संदीप पाठक और राघव चड्ढा के अलावा दिल्ली के मंत्रियों गोपाल राय, आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत अन्य लोग मौजूद थे।
आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) पाठक ने बताया कि केजरीवाल ने बैठक के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया था। बैठक में हरियाणा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान की योजना बनाई गई। पाठक ने कहा कि ‘आप’ हरियाणा में व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है। जिससे पार्टी राज्य में पूरे दमखम से विरोधियों को चुनौती दे सके।
यह भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, हरियाणा में बीजेपी हैट्रिक लगाएगी इस बार
उन्होंने कहा कि जब से उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है, हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया है और वे पहले से सौ गुना अधिक ऊर्जा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हमारा मानना है कि इस बार हरियाणा का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को की जाएगी।
-एजेंसी इनपुट के साथ