Jharkhand Polls ( images social media)
नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान परीक्षण बुधवार यानी आज है। पहले दौर में 683 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। जिसमें कई मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री चंपय सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और राज्यसभा सांसद महुआ माझी शामिल हैं। पहले चरण में कुछ ऐसी भी सीटे हैं जहां दिग्गजों के परिवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु खोड़ा की पत्नी गीता खोड़ा और रघुबर दास की बहू पूर्णिमा साहू शामिल हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इन उम्मीदवारों में 73 महिला उम्मीदवार और एक किन्नर उम्मीदवार भी शामिल है। पहले चरण में झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की किस्मत का भी फैसला होगा। इसके अलावा बाबूलाल सोरेन, चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्णिमा दास और डॉ. अजय कुमार समेत कई अन्य ताकतवर लोगों की किस्मत दांव पर है।
ये भी पढ़ें:-लाहौर और दिल्ली में स्मॉग का कारण बना पंजाब! घोल रहा हवा में जहर ?
बता दें कि पहले चरण में आज कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 53 पार्टियों के 349 उम्मीदवार और 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आजसू पार्टी ने चार, जेडीयू ने दो और एलजेपी (आर) ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हलांकि झामुमो ने पहले चरण के लिए 23 उम्मीदवारों का नामांकन किया है। कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है, और राजद के पांच उम्मीदवार दौड़ में हैं।
ये भी पढ़ें:- Jharkhand Election 2024: झारखंड में चुनावी हलचल तेज, पहले चरण के मतदान की तैयारी