बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन (डिजाइन फोटो)
रांची: एक तरफ समूचे भारत में हेमंत ऋतु आने को आने को है। हेमंत के बाद पतझड़ आता है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में चुनावी मौसम चल रहा है। लेकिन बीजेपी में नेताओं का पतझड़ आ चुका है। दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़कर आना जारी है। जिससे सूबे के सियासी हल्कों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। सियासी पंडितों ने भी भविष्यवाणियां शुरू कर दी हैं।
झारखंड में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है। भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। लेकिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में नेताएओं का पतझड़ आ गया है। पिछले दो दिनों में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़कर जेएमएम का पटका पहन लिया है।
बीजेपी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 2014 के चुनाव में दुमका सीट पर हेमंत सोरेन को मात देने वाली दिग्गज बीजेपी नेता लुईस मरांडी ने पार्टी छोड़कर जेएमएम का दामन थाम लिया। दुमका में लुईस मरांडी की अच्छी खासी धाक मानी जाती है। वह 2014 की रघुवर दास सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:- झारखंड चुनाव : INDIA ब्लॉक में हो गया सीटों का बंटवारा, JMM को 41 तो कांग्रेस और RJD को मिलीं इतनी सीटें
इसके अलावा खरसावां विधानसभा सीट से टिकट की बाट जोह रहे गणेश महली ने भी पहली सूची आते ही भाजपा छोड़कर जेएमएम ज्वाइन कर ली है। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने चंपाई सोरेन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है। उधर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और बहरागोड़ा से विधायक कुणाल सारंगी ने भी जेएमएम में वापसी कर ली है।
बीजेपी छोड़कर जेएमएम ज्वाइन करने वाले दिग्गज नेताओं में जामुआ से विधायक केदार हाजरा, जिला परिषद सदस्य बारी मुर्मू के साथ भाजपा नेता लक्ष्मण टूडू और बास्को बेसरा ने भी पार्टी छोड़कर जेएमएम ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा मेनका सरदार ने भी बीजेपी छोड़ी थी लेकिन 24 घंटे बार रिटर्न हो गई हैं। बीजेपी के अलावा उनके सहयोगी दल आजसू नेता उमाकांत रजक ने भी जेएमएम का दामन थाम लिया है।
भाजपा और सहयोगी दलों में आए इस पतझड़ को लेकर सूबे के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार चुनाव में भाजपा की नैय्या मंझधार में फंसने वाली है। वहीं, राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि झारखंड बीजेपी में आया ‘पतझड़’ राज्य में ‘हेमंत’ की आमद की आहट है।
यह भी पढ़ें:- झारखंड चुनाव 2024: JLKM पार्टी का चौथा लिस्ट जारी, जमशेदपुर पश्चिमी से इन्हें बनया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट