जम्मू-कश्मीर में सेकेंड फेज की वोटिंग
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इसमें 25। 78 लाख मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे। सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें इस बार सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। इस बाबत चुनाव आयोग की मानें तो, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार 25,78,099 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
जानकारी में बता दें कि बीते 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। वहीं इस दौरान 61.38% मतदान हुआ था। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46. 99% वोटिंग हुई थी। आज दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस बार वोटिंग के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के सभी छह मतदान वाले जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। आज 26 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है, जहां 239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बाबत कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें श्रीनगर-8, गांदरबल-2, बडगाम की 5 सीटें शामिल हैं।
25 Sep 2024 07:58 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से 54.11% मतदान दर्ज किया गया। आज सुबह 7 बजे से शुरू हुए 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
Jammu & Kashmir Assembly polls | As of 7 PM, a voter turnout of 54.11% was recorded at the polling stations. Voting across 26 ACs which commenced at 7 AM today was held peacefully without any incidents of violence. The overall voter turnout recorded in these six districts that…
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 07:49 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दूसरे चरण में माता वैष्णो देवी कटरा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 79.95 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि कुछ पोलिंग स्टेशन्स पर अभी भी वोटिंग जारी है।
#WATCH | Srinagar: J&K Chief Electoral Officer PK Pole says, "The highest percentage of voting has been in Shri Mata Vaishno Devi, Katra assembly constituency, 79.95% and the polling is still underway at some polling stations. In the Reasi district, there 3 assembly… pic.twitter.com/6TR1HpaFLo
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 06:12 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। शाम 5 बजे तक पूरी विधानसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत मतदान होने की खबर आ रही है।
54% voter turnout recorded till 5pm in second phase of the Jammu & Kashmir Assembly elections pic.twitter.com/T4fuEZpcfC
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 06:08 PM (IST)
पुंछ जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुरनकोट (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के पीर पंजाल रेंज के मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर मतदान केन्द्र पर लाइन में खड़े दिख रहे हैं।
#WATCH | J&K Assembly Election 2024 | Poonch: People in huge numbers gathered to vote for the 2nd phase of the assembly elections at the polling booths in the Pir Panjal Range of Surankote(ST) assembly constituency. pic.twitter.com/nV8kahn1QF
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 05:11 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान राजौरी जिले के नौशेरा विधानसभा क्षेत्र के मकरी और सेहर गांवों में भारत-पाकिस्तान सीमा के जीरो पॉइंट पर भी पोलिंग बूथ बनाया गया है। वहां भी दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। आप देख सकते हैं किस तरह से लोग अपने पसंद की सरकार चुनने के लिए आगे आ रहे हैं।
#WATCH | J&K Assembly Election | Rajouri, J&K: Visuals from the Zero point of India-Pakistan border in Makri and Sehar villages of Nowshera Assembly Constituency where the 2nd phase of voting is underway pic.twitter.com/7IncFgPA4v
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 04:17 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान दोपहर बाद 3:00 बजे तक 46.12 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। कई इलाकों में अधिक वोटिंग और कुछ इलाकों में कम वोटिंग के संकेत मिल रहे हैं।
Jammu & Kashmir Assembly elections | 46.12% voter turnout recorded till 3 pm in the second phase of polling in 26 constituencies in six districts of the UT pic.twitter.com/2lINynkljt
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 04:14 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रियासी में वोट डालने के बाद मोहम्मद कालू ने कहा कि वोट डालने के बाद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि 2004 में आतंकवादी गतिविधियों को छोड़ दिया था। आगे कहा कि ..मैं सभी से आग्रह करना चाहूंगा - आगे आएं और अपनी सरकार चुनें। इससे एक अच्छा जीवन मिलेगा...वह समय (अतीत में) ऐसा था कि कुछ मजबूरियां थीं जिसके कारण हमें लोगों को बंदूक की नोक पर लेना पड़ता था। यह वह दौर नहीं है। मैं 2004 से शांति से रह रहा हूं...मैं लोकतंत्र में विश्वास करता हूं...लोग जैसे चाहें वैसे रह सकते हैं - वे दाढ़ी रख सकते हैं, टोपी पहन सकते हैं, सलवार-कमीज पहन सकते हैं, चोटी रख सकते हैं...मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि वे उस रास्ते को छोड़ दें और मुख्यधारा में आएं, अपनी सरकार बनाएं और शांति से रहें।
#WATCH | J&K assembly elections | After casting his vote in Reasi, Mohd Kalu - who says that he gave up terrorist activities in 2004, says, "It feels great...I would like to urge everyone - step forward and elect your government. This will lead to a good life...That time (in the… pic.twitter.com/oxpkqU18F6
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 03:38 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव देखने के लिए आज विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने भी कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान अमेरिकी मिशन के उप प्रमुख जोर्गन के. एंड्रयूज ने कहा कि यहां सब कुछ अच्छा है, हम यहां आकर बहुत प्रसन्न हैं। सरकार ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों को अनुमति दी थी।
#WATCH | Srinagar, J&K: During his visit, as a part of the foreign delegation to polling booths earlier today, US Deputy Chief of Mission Jorgan K Andrews, "It's all good, we are very pleased to be here." https://t.co/rTv37gi974 pic.twitter.com/BjIey093gs
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 02:34 PM (IST)
जेकेएनसी उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आज उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका गठबंधन राहुल गांधी खुश नहीं है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने न तो जम्मू में प्रचार किया और न ही कांग्रेस को दी गई सीटों पर पहुंचे। वह वहां नहीं गए जहां उन्हें जाना था, बल्कि यहां (कश्मीर) वादियों की ठंडी हवा का आनंद लेने पहुंचे हैं, जहां उनके पास कोई उम्मीदवार भी नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने आज राहुल गांधी को खारिज कर दिया है।
#WATCH | Delhi: On JKNC vice president & party candidate from Ganderbal and Budgam, Omar Abdullah's statement, Union Minister Ravneet Singh Bittu says, "...Today, Omar Abdullah has said that their alliance is not happy with him (Rahul Gandhi). He has said that Rahul Gandhi has… pic.twitter.com/DUqj3AkTnY
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 01:57 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा में दूसरे चरण के मतदान के दौरान दोपहर बाद 1:00 बजे तक कुल 36.93 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया।
36.93% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/3bXVo7H07s
— ANI (@ANI) September 25, 2024
;
25 Sep 2024 01:03 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यह इतिहास बनने जा रहा है। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है।चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यहां तक कि उन इलाकों में भी जहां से बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।
#WATCH | Delhi: | J&K assembly elections | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "People are coming out to vote in large numbers...This is a history in the making...We are very happy that the voting is taking place in the entire valley and Jammu with enthusiasm...Be it… pic.twitter.com/9iNk4oVwcE
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 12:56 PM (IST)
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने ओमपोरा (बडगाम) में मतदान केंद्रों का दौरा किया, इसके बाद लाल बाग निर्वाचन क्षेत्र के अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग में रुके। इन लोगों को एसपी कॉलेज में बने पिंक मतदान केंद्र का भी दौरा करने का मौका मिला, जिसका प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है। इनमें से कई मतदान केंद्रों पर 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बहुत कम मतदान हुआ था। फिलहाल लोगों में उत्साह दिख रहा है।
The foreign delegation visited polling stations in Ompora (Budgam), followed by stops at Amira Kadal and SP College, Chinar Bagh, within the Lal Bagh constituency.
At SP College, delegates had the chance to visit a special pink polling station, managed entirely by women.… https://t.co/e17okcftnc
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 12:52 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रक्रिया देखने के लिए बुधवार को विभिन्न देशों के वरिष्ठ राजनयिकों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बडगाम और श्रीनगर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचा। विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस सहित लगभग 15 देशों के राजनयिकों के एक प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया। मतदान केंद्र के अपने दौरे के दौरान वरिष्ठ राजनयिकों ने लोगों और मतदाताओं से बातचीत की।
Diplomats from 15 countries witness polling in Srinagar, Budgam; say they are impressed by the process
Read @ANI Story | https://t.co/J7V1fppJhF#JammuandKashmirElections #JammuandKashmir #diplomats #elections #Srinagar #Budgam pic.twitter.com/AmHcIOlDpN
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2024
25 Sep 2024 12:21 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए दूसरे फेस में हो रहे मतदान में तेजी दिखाई दे रही है। सुबह 11:00 तक मिले मतदान के प्रतिशत को देखकर लग रहा है कि इन क्षेत्रों में मतदाताओं का रुझान पहले फेज से बेहतर है। सुबह 11:00 बजे तक के आंकड़ों को देखा जाए तो कुल 24.10% मतदाताओं ने मतदान के अधिकारी का उपयोग किया है।
24.10% voter turnout recorded till 11 am in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/MbkCJTykFz
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 12:13 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि उनको पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान पहले चरण की तुलना में अधिक होगा। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं। साथ ही जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि पहले पीडीपी गुपकार घोषणा के लिए पीपुल्स अलायंस का हिस्सा थी, उन्होंने उन्हें गठबंधन से हटा दिया। कांग्रेस के पास जम्मू-कश्मीर के लिए कोई विजन नहीं है। जम्मू की जनता पहले ही उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने (कांग्रेस) नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र के आगे घुटने टेक दिए हैं। यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की हताशा है, क्योंकि उनका एजेंडा जम्मू में काम नहीं कर रहा है और वे चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कुछ करे। यह एक अवसरवादी गठबंधन है और लोगों ने उन्हें नकार दिया है। इसलिए जनता भाजपा को सरकार बनाने का मौका देगी।
#WATCH | Jammu, J&K: BJP leader and former J&K Deputy CM Nirmal Singh says, "I am confident that the voter turnout in the second phase of J&K assembly elections will be higher than that of the first phase...People are coming out to vote in large numbers..."
On JKNC vice… pic.twitter.com/hH72pRGnxd
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 11:24 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 27-बडगाम की रिटर्निंग ऑफिसर अफरोज़ा ने बताया कि एक मतदाता अपना वोट डालने आया था, लेकिन उसने कहा कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है। जबकि चिह्नित मतदाता प्रति की जांच की गयी तो ऐसा कुछ नहीं मिला। उसके पास मतदाता पर्ची ही नहीं थी और पीओ निश्चित रूप से पर्ची के बारे में पूछेगा। उसके पास कम से कम एक दस्तावेज तो होना चाहिए था। पीओ ने उससे कुछ पहचान दिखाने का अनुरोध किया। बाद में उसे मतदाता पर्ची मिल गई...उसने अब अपना वोट डाल दिया है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Returning Officer 27-Budgam, Afroza says, "A voter had come to cast his vote but he said that his vote has already been cast. I checked the marked electoral copy and it was not the case. He did not have a voter slip and the PO will definitely ask. He… pic.twitter.com/PEXcbFEKRs
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 11:20 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चरारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजूरा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां अच्छा माहौल है, लोग पिछले दस सालों से चुनाव का इंतजार कर रहे थे। मतदाता बहुत उत्साहित हैं और अपने पसंद की सरकार चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं।
#WATCH | Budgam, J&K: PDP candidate from Charari Sharief Assembly constituency Ghulam Nabi Lone Hanjura casts his vote at a polling booth, in the second phase of J&K Assembly elections.
He says, "There is a good atmosphere here, the people have been waiting for elections for the… pic.twitter.com/qiVNCbS5eM
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 11:18 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव में वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष और चन्नपोरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को वोट देने का मौका मिलने पर बधाई दे रहे हैं। साथ ही यह दिख रहा है कि यहां के लोग बदलाव की उम्मीद के साथ बड़ी संख्या में वोट देने आ रहे हैं। जनता के पास एक ऐसी राज्य सरकार चुनने का सुनहरा मौका है जो उनका विकास सुनिश्चित करेगी।
#WATCH | Srinagar, J&K: After casting his vote, the President of Jammu and Kashmir Apni Party and candidate from Channapora assembly seat, Syed Mohammad Altaf Bukhari says, "I congratulate the people of J&K for getting an opportunity to vote...People are coming out to vote in… pic.twitter.com/PVwZ8wPzHL
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 10:37 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का हालचाल लेने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी राज्य के दौरे पर है। मतदान प्रक्रिया देखने के लिए विदेशों के राजनयिकों के दल ने श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया और वहां का हाल जानने की कोशिश की। जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है और यहां के 6 जिलों की 26 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries arrives at a polling station in Bemina area of Srinagar to witness the polling process.
26 constituencies across six districts of the UT are voting today. pic.twitter.com/AkmFIWfR9O
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 10:33 AM (IST)
नेशनल कांफ्रेस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। अभी, रिपोर्ट के अनुसार, मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि हमारी क्या अपेक्षाएं हैं। कोई भी उम्मीदवार हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ता। हमें उम्मीद है कि आज अधिकतम वोट एनसी उम्मीदवारों को जाएंगे और जहां एनसी उम्मीदवार नहीं हैं, वहां हमारे साथ गठबंधन में कांग्रेस उम्मीदवार हैं और वोट उनके लिए होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि 8 अक्टूबर के बाद, एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार ही यहां काम करेगी।
#WATCH | Omar Abdullah says, "Today, polling for second phase is underway. Right now, as per the reports, voters are voting in large numbers. I am always asked what are our expectations. No candidate contests to lose. We expect that maximum votes today will go to NC candidates… https://t.co/E5AOYhiAXG pic.twitter.com/1GmhJZAwle
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 10:29 AM (IST)
जम्मू की सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुंछ हवेली में 14.56 प्रतिशत वोट पड़े। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक कंगन (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 13.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 13 प्रतिशत और गांदेरबल में 12.06 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि हब्बकदल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 2.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
J-K: Long queues seen at polling stations during second phase of Assembly polls
Read @ANI Story | https://t.co/pWcOkI9rWn#JammuAndKashmirElections #JammuandKashmir #elections pic.twitter.com/oA6dU37mAs
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2024
25 Sep 2024 09:52 AM (IST)
10.22% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/TfdT3b5Avu
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 09:34 AM (IST)
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Rajouri Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
BJP has fielded Vibodh Gupta while Congress has fielded Iftkar Ahmed.
(Visuals from Boys Higher Secondary School, Rajouri) pic.twitter.com/DXIrWWiint
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 09:32 AM (IST)
#WATCH रियासी, जम्मू-कश्मीर: जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष महाजन ने कहा, "436 पोलिंग स्टेशन हैं और सभी पर पोलिंग शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है...मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों में यह उत्साह शाम तक रहेगा। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं। कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन पर… pic.twitter.com/plWwqgydpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
25 Sep 2024 09:30 AM (IST)
J&K Assembly elections | Voters in queues at a polling station in Ganderbal Assembly constituency.
JKNC vice president Omar Abdullah is contesting from here, facing a contest from PDP's Bashir Ahmad Mir.
(Pics Source: ECI) pic.twitter.com/8rvH7Pl1eK
— ANI (@ANI) September 25, 2024
#WATCH | Ganderbal, J&K: People queue up at a polling station in Kangan Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/aBe1JqvPmh
— ANI (@ANI) September 25, 2024
25 Sep 2024 09:28 AM (IST)
#WATCH | Budgam, J&K: JKNC candidate from Charar-i-Sharief Assembly constituency, Abdul Rahim Rather casts his vote at a polling station in Budgam. pic.twitter.com/fgUq61dGiv
— ANI (@ANI) September 25, 2024