घोषणा पत्र जारी करते हुए गठबंधन के नेता (सोर्स- वीडियो)
रांची: झारखंड के चुनावी रण को जीतने के लिए भारत एलायंस पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतर चुका है। इसी के तहत विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को घोषणा पत्र जारी कर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद जयप्रकाश यादव और भाकपा माले नेता शुभेंदु सेन की मौजूदगी में सात गारंटियों वाला घोषणा पत्र जारी किया है।
राजधानी के होटल बीएनआर में जारी भारत एलायंस के इस संयुक्त संकल्प पत्र में मौजूदा सरकार की उपलब्धियों और भविष्य में सरकार बनाने को लेकर जनता से वादे किए गए है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, राजेश ठाकुर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत भारत एलायंस के कई नेता मौजूद हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन का गारंटी कार्ड लॉन्च किया।
📍 रांची, झारखंड pic.twitter.com/o1BqGqaFgT
— Congress (@INCIndia) November 5, 2024
1. हर महीने प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन और 450 का एलपीजी सिलिंडर
2. आरक्षण एसटी 28 प्रतिशत, एससी 12प्रतिशत और ओबीसी 27 प्रतिशत
3. महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह
4. सरना धर्म कोड लागू करने का वादा
5. 10 लाख सरकारी नौकरी और 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा
6. धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल
7. हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ एक मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, आज गठबंधन ने ये 7 गारंटी आपके सामने रखी हैं। ये सभी जनता के लिए हैं, आम जनता के फायदे के लिए हैं। ये ऐसी गारंटी हैं जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं और हमने अपने बजट के हिसाब से इन गारंटियों को रखा है।
बीजेपी के संकल्प पत्र की बात करें तो वहां भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बीजेपी ने झारखंड में महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने की बात कही है। सरकार बनने पर महिलाओं को प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही दिवाली और रक्षाबंधन पर एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा और 500 रुपये की कीमत पर गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। झारखंड में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही गई है। वहीं 3 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती करने की बात कही गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होने वाला है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। झारखंड चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, सीएम योगी को दिया करारा जवाब, अब होगा महासंग्राम!