हिना गावित (सौजन्य-एक्स)
नंदुरबार: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज मंगलवार से जोरो से शुरू हो गया है। इसके लिए सभी राजनीति पार्टी रोड शो के जरिए तो कही घर-घर घूमकर प्रचार कर रही है। इस बीच नंदुरबार से खबर सामने आ रही है कि हिना गावित ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की नेता हिना गावित ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नंदुरबार जिले में हिना गावित ने अक्कलकुवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है और वे नहीं चाहती कि उनके कारण महायुति को किसी तरह की तकलीफ हो।
उनका मानना है कि इस क्षेत्र में महायुति के नेता महायुति धर्म का पालन नहीं कर रहे है। नंदुरबार जिले की सीट भारतीय जनता पार्टी को महायुति में मिली है और भाजपा में नंदुरबार सीट में राहुल उम्मीदवारी कर रहे है। यहां शिवसेना के सभी नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के टिकट पर शिवसेना के उम्मीदवार को उम्मीदवारी दी है और पूरी शिवसेना कांग्रेस का प्रचार पूरी तरह से खुलेआम कर रही है।
#WATCH | Nandurbar | #MaharashtraAssemblyElections2024 | On her resignation from the BJP and independent candidacy, Heena Gavit says, "I have decided to contest the election from the Akkalkuwa Assembly as an independent candidate and hence I have decided to resign from the… pic.twitter.com/cVKT46Kcib
— ANI (@ANI) November 5, 2024
यह भी पढ़ें- ‘बकरी’ वाले आपत्तिजनक बयान पर शाइना एनसी ने सुनील राउत को लताड़ा, पार्टी को भी नहीं छोड़ा
इसकी जानकारी हिना गावत ने देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के नेताओं से भी की वे कांग्रेस का प्रचार कर रही है, विरोधी प्रचार कर रहे है। उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के समय भी ऐसा किया था। जो हिना गावत को गवारा नहीं और इसलिए हिना गावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है और बुधवार को वे निर्दलीय नामांकन भरेगी।
भाजपा से इस्तीफा देने और निर्दलीय उम्मीदवारी पर हिना गावित ने कहा, “मैंने अक्कलकुवा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है और इसलिए मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने यह इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे कारण महायुति नेताओं को कोई परेशानी हो। नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना के नेता और पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। मैंने यह बात हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेताओं को भी बता दी है… कल मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगी।”
आपको बताते चले कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को निर्धारित किए गए है और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
यह भी पढ़ें- डोंबिवली में जमकर बरसे राज ठाकरे, राजनीतिक मंच पर भोजपुरी महिला के डांस पर जतायी नाराजगी, बोले ये है लाडली बहिन योजना