वायरल फोटो (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Haryana Assembly Elections Result 2024: आपने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन शाकिब का ‘वक्त बदल दिया जज्बात बदल दिए’ वाला वीडियो जरूर देखा होगा। आपने नुसरत फतेह अली खान की गजल ‘क्या से क्या हो गए देखते देखते’ भी सुनी ही होगी। ठीक कुछ वैसा ही माहौल मंगलवार को चुनाव नतीजों के दिन हरियाणा में देखने को मिला है। यहां सुबह शुरुआती रुझानों में कांग्रेस मजबूत बढ़त लिए हुई थी। जिसके बाद कांग्रेस दफ्तर पर कार्यकर्ताओं ने खुशी में जलेबियां बांटनी शुरू कर दीं। लेकिन दोपहर होते-होते वक्त और हालात बदल गए। अब उसी कांग्रेस दफ्तर पर कार्यकर्ता मायूस बैठा हुआ है।
दरअसल, आज मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। जहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद दिल्ली में स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटने लगे थे और वहां ढोल बजाकर जीत का जश्न मनाने लगे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
#WATCH | Delhi: Congress workers break into early celebrations outside the party office, ahead of the counting of votes for #HaryanaElections and #JammuKashmirAssemblyElection today. pic.twitter.com/WJdWzkMJjn
— ANI (@ANI) October 8, 2024
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections Result 2024: विनेश की जीत पर बृजभूषण का तंज, कहा- जहां जाती हैं विनाश होता है
दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी और तस्वीरें लेने लगे। लेकिन उस समय उन्हें ये नहीं पता था कि जल्द ही उनकी यह खुशी निराशा में बदल जाएगी। जितने जल्दी ढोल-नगाड़े की आवाज सुनाई देने लगी थी, उतने ही जल्दी कांग्रेस दफ्तर में खामोशी का माहौल छा गया।
#WATCH | Delhi: Congress worker Jagdish Sharma and other party workers distribute sweets outside Congress office as counting of votes for #HaryanaElections and #JammuKashmirAssemblyElection is underway. pic.twitter.com/eO5e4eJbBe
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हरियाणा में समय बीतने के साथ-साथ नतीजे भी बदलते चले गए और कांग्रेस लगातार पिछड़ने लगी। जिसे देखकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कांग्रेस दफ्तर से ढोल-नगाड़ों वालों को लौटते देखा जा सकता है।
कांग्रेस मुख्यालय से वापस लौटते ढोल-नगाड़ों वाले भाई । pic.twitter.com/wl0gRTCa1b
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 8, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चुनाव के रुझानों में बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आ रही है। रुझानों में बीजेपी को 49 सीट हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल दो सीटों और अन्य पांच सीटों पर आगे हैं। वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का खाता भी नहीं खुला। .