विनेश फोगाट और बृज भूषण शरण सिंह (डिजाइन फोटो)
Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है। विनेश की जीत के बाद कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट जीत गई हैं लेकिन जहां भी वह कदम रखती हैं, वहां विनाश होता है, अगर वह कांग्रेस में गई हैं उनका भी सत्यानाश हो जाएगा।
विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट पर पूर्व सेना कप्तान और भाजपा उम्मीदवार योगेश बैरागी के खिलाफ मैदान में उतरी थीं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली। एक समय ऐसा भी आया था कि वह भाजपा उम्मीदवार से पीछे हो गई थीं, लेकिन फिर बाजी पलटते हुए उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की। जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ”ठीक है, कोई दिक्कत नहीं है। विनेश फोगाट जहां भी जाती हैं, वहां विनाश होता है और सत्यानाश ही होगा, आगे कुछ और नहीं बचा है।”
वह आगे कहते हैं, ”आप देखिए, विनेश कांग्रेस चली और कांग्रेस में नष्ट हो गई। एग्जिट पोल दिखा रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन हरियाणा में एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुआ और अब वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।”
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट ने मारी बाजी, जुलाना सीट पर दर्ज की बड़ी जीत
जम्मू कश्मीर चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि वहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से सरकार बनाने का प्रयास किया गया था, जो प्रयास सफल नहीं हुआ है। वहां का मौसम और माहौल अलग है, जनता ने जो भी जनादेश दिया है, उसे स्वीकार किया है।
जीत के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि “अब जब मैं यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी। लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा। दोनों क्षेत्रों (राजनीति और कुश्ती) में एक साथ काम करना संभव नहीं है।”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार रहे थे, जिन्हें 59065 वोट मिले। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।